भोपाल। शहर के सभी घाटों पर मेले की तरह नजारा दिखा. मानो पूरा शहर ही घाटों पर उमड़ पड़ा हो. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान शहर में आस्था का सैलाब दिखा, जहां तीन दर्जन से ज्यादा घाटों पर श्रद्धालुओं ने छठ मैया की पूजा-अर्चना की. इस बार नगर निगम और प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. हर तरफ लोगों पर निगरानी रखने के लिए कर्मचारी मौजूद रहे. साथ ही पुलिसकर्मी भी इस दौरान सुरक्षा इंतजाम में लगे रहे.
छठ पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर पहुंचे, शाम को ओम सूर्याय नमः उद्घोष के साथ डुबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्यदेव की आराधना की गई, साथ ही सभी ने दीपदान भी किया. श्रद्धालुओं ने हाथ जोड़कर सूर्य को नमन करते हुए प्रकृति की रक्षा परिवार की सुख-समृद्धि की कामना के लिए प्रार्थना की.
छठ पूजा का उत्साह प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री में भी देखने को मिला. जो ट्रैफिक जाम में फंस गए, लेकिन छठ पूजा में समय पर पहुंचने के लिए मंत्री पीसी शर्मा ने अपना सरकारी वाहन बीच रास्ते में ही छोड़ दिया और बाइक से जा रहे एक युवक से लिफ्ट ली. युवक ने मंत्री को लिफ्ट देते हुए पांच नंबर तालाब के पास छोड़ा, आयोजकों ने जब ये नजारा देखा तो वे भी कुछ देर के लिए हतप्रभ रह गए.