भोपाल। शहर में अवैध रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ आरटीओ की कार्रवाई लगातार जारी है. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर के कई स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट बनाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
इस दौरान वाहनों के परमिट बीमा के साथ ही अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है. अगर इसमें खामियां होती हैं तो आरटीओ द्वारा कार्रवाई की जाएगी. एक मार्च से शुरू किया गया विशेष अभियान जारी है. इस अभियान के तहत शहर की सीमाओं पर चेकिंग प्वाइंट बनाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिना फिटनेस परमिट के संचालित किए जा रहे वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई.
स्कूल बस संचालकों को भी सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. आरटीओ द्वारा 31 मार्च तक ये अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत सभी वाहनों के दस्तावेज की जांच की जाएगी और संपूर्ण दस्तावेज नहीं होने पर आरटीओ द्वारा चालानी कार्रवाई की जाएगी.