भोपाल। राजभवन में आज दोपहर 12:00 बजे से शिवराज कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. इसके लिए शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया जाएगा है. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा और आमजन की सहूलियत के लिए कुछ मार्गों के यातायात को डायवर्ट किया गए हैं.
ऑफिस या अपने काम पर जाने से पहले इन मार्गों को देख ले नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
- कार्यक्रम के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम से गांधी पार्क तिराहे की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंध रहेगा.
- एयरटेल तिराहे से गांधी पार्क तिराहा की ओर यातायात प्रतिबंध रहेगा.
- वहीं इसी दौरान बाढ़गंगा से केएन तिराहा की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
- पुलिस कंट्रोल रूम, रोशनपुरा, मालवीय नगर के एन प्रधान पॉलिटेक्निक चौराहा से केवल शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित अतिथिगण ही जा सकेंगे.
- जवाहर चौक से रायसेन जाने के लिये अपेक्स बैंक तिराहा से लिंक रोड नंबर 1, बोर्ड ऑफिस ज्योति टॉकीज मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे.
- इसी प्रकार मंडीदीप -रायसेन से जवाहर चौक जाने वाली मिनी बस और फीडर बस, भारत टॉकीज, जहांगीराबाद, पुलिस कंट्रोल रूम, राजभवन होकर नहीं जा सकेंगे.
- यह वाहन ज्योति टॉकीज चौराहा, बैंक तिराहा, रोशनपुर चौराहा होते हुए जवाहर चौक की ओर आगमन कर सकेंगे.
- जहांगीराबाद से रोशनपुरा की ओर जाने वाली दोपहिया और जीप कार वाहन कंट्रोल रूम तिराहा, होमगार्ड टर्निंग,एमएलए रेस्ट हाउस से एयरटेल तिराहा, मालवीय नगर से होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगी.
- इसी प्रकार रोशनपुरा और जहांगीरबाद की ओर जाने वाले वाहन मालवीय नगर, एयरटेल ऑफिस चौराहा से एमएलए रेस्ट हाउस मार्ग का उपयोग कर होमगार्ड कार्यालय टर्निंग कंट्रोल रूम चौराहा की ओर आगमन कर सकेंगे.
- इस दौरान आपातकालीन वाहनों एंबुलेंस, फायर विकेट, आदि पर किसी भी तरह से प्रतिबंध नहीं रहेगा. यह वाहन निकटतम मार्गों का उपयोग कर सकेंगे. साथ ही यातायात में असुविधा होने पर यातायात विभाग द्वारा हेल्पलाइन फोन नंबर भी जारी किया गया है.