भोपाल। अमेरिका के चिड़ियाघर में एक बाघिन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से भारत सरकार ने भी देश के सभी नेशनल पार्क और चिड़ियाघरों में अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही सेंट्रल ज़ू अथॉरिटी ने सभी चिड़ियाघरों और नेशनल पार्क में जानवरों पर निगरानी बनाए हुए हैं वहीं सेनिटाइज करने और स्वास्थ्य की जांच करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
इस आदेश के बाद राजधानी भोपाल के वन विहार में भी जानवरों के शेड्स की सेनिटाइज की जा रही है. साथ ही रखरखाव में लगे सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रोटेक्टिव गियर,मास्क,ग्लव्स,कैप और एप्रिन पहनकर ही हाउसिंग में प्रवेश करें. इसके अलावा मांसाहरी जानवरों को दिए जाने वाली खाद्य सामग्री के बर्तनों की साफ-सफाई का खास ख्याल रखने के लिए भी कहा गया है. वहीं वन विहार के सभी जानवरों के व्यवहार पर सीसीटीवी के जरिये निगरानी रखी जा रही है और साथ ही वन्य प्राणी चिकित्सक समय- समय पर जानवरों के स्वास्थ्य की जांच भी कर रहे हैं.