भोपाल। अधोसंरचना और कृषि विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में केन्द्र सरकार ने मध्य प्रदेश को भी पुरस्कृत किया है. मध्यप्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने ये पुरस्कार लिया. केंन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जयवर्धन सिंह को ये अवॉर्ड दिया.
मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने मध्यप्रदेश की विकास यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि कड़ी मेहनत, प्रेरणा और नई सोच ही विकास का मूलमंत्र है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की सोच, अनुभव और प्रशासनिक क्षमता के कारण ही अब मध्यप्रदेश प्रगति की राह पर अग्रसर हुआ है.
-
नई दिल्ली में आज मध्यप्रदेश को अधोसंरचना और कृषि के लिये बेस्ट परफॉरमिंग स्टेट के अवार्ड से सम्मानित किया गया। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री @PrakashJavdekar ने प्रदेश के @mpurbandeptt मंत्री श्री @JVSinghINC को ये अवार्ड प्रदान किया।#JansamparkMP pic.twitter.com/eKAATzLyVA
— Jansampark MP (@JansamparkMP) November 22, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नई दिल्ली में आज मध्यप्रदेश को अधोसंरचना और कृषि के लिये बेस्ट परफॉरमिंग स्टेट के अवार्ड से सम्मानित किया गया। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री @PrakashJavdekar ने प्रदेश के @mpurbandeptt मंत्री श्री @JVSinghINC को ये अवार्ड प्रदान किया।#JansamparkMP pic.twitter.com/eKAATzLyVA
— Jansampark MP (@JansamparkMP) November 22, 2019नई दिल्ली में आज मध्यप्रदेश को अधोसंरचना और कृषि के लिये बेस्ट परफॉरमिंग स्टेट के अवार्ड से सम्मानित किया गया। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री @PrakashJavdekar ने प्रदेश के @mpurbandeptt मंत्री श्री @JVSinghINC को ये अवार्ड प्रदान किया।#JansamparkMP pic.twitter.com/eKAATzLyVA
— Jansampark MP (@JansamparkMP) November 22, 2019
छिंदवाड़ा जिले के विकास मॉडल का जिक्र करते हुए जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि छिंदवाड़ा जिला प्रदेश में ही नहीं, पूरे देश में विकास का सूचक बन गया है. नगरीय विकास के क्षेत्र में किए गए कार्यों और नवाचारों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश में विद्युत वाहन नीति शुरू की गई है. इसके अंतर्गत शुरू में 400 प्रदूषण मुक्त बसें पांच शहरों में शुरू की जाएगी. इसके साथ ही राज्य में रियल एस्टेट नीति बनाई गई है, जो प्रदेश के 378 शहरों में लागू की जाएगी.
मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने बताया कि स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर मॉडल का अनुसरण प्रदेश के अन्य जिलों में भी किया जाएगा. हाल ही में मध्यप्रदेश को बेस्ट स्मार्ट स्टेट अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ के विकास मॉडल की सोच को पूरे प्रदेश में शीघ्र मूर्तरूप देने का आश्वासन दिया है.