ETV Bharat / state

राजधानी भोपाल के झूलेलाल मंदिर में स्थापित मां की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

राजधानी के बैरागढ़ संत नगर में झूलेलाल मंदिर में मां जगदंबा की झांकी स्थापित की गई है, जहां दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे.

झांकियों को देखने लोगों की उमड़ी भारी भीड़
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 5:00 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 5:13 PM IST

भोपाल। राजधानी के बैरागढ़ संत नगर में झूलेलाल मंदिर में स्थापित की गई मां जगदंबा की झांकी भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही. मनमोहक रूप से सजाई गई झांकी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में मां के भक्त पहुंचे.

राजधानी भोपाल के झूलेलाल मंदिर में स्थापित मां की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र


दशहरे के दिन कई झांकियों पर सुंदरकांड और भजनों का कार्यक्रम भी रखा गया, जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. मिनी मार्केट में सिंध एकता समिति के द्वारा लगभग 35 वर्षों से प्रतिवर्ष झांकी की स्थापना की रही है, जहां मां अंबे की शेर पर सवार दानव का वध करते हुए प्रतिमा स्थापित की गई थी, साथ ही यहां पर चलित झांकी भी बनाई गई. जिसमें भगवान कृष्ण गोपियों के साथ उनकी मटकी फोड़ते हुए दिखाए गए.

यहां पूरा मिनी मार्केट बाजार को रंगीन लाइटों से सजाया गया है और रोजाना शाम होते ही श्रद्धालु झांकी स्थलों पर दर्शन करने पहुंचे. इसके साथ ही सीहोर नाका स्थित मां काली मंदिर में रोजाना विधि विधान से मां काली की पूजा- अर्चना की जा रही है, जहां सुबह- शाम से श्रद्धालु बड़ी संख्या में माता काली के दर्शन करने पहुंचे.

भोपाल। राजधानी के बैरागढ़ संत नगर में झूलेलाल मंदिर में स्थापित की गई मां जगदंबा की झांकी भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही. मनमोहक रूप से सजाई गई झांकी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में मां के भक्त पहुंचे.

राजधानी भोपाल के झूलेलाल मंदिर में स्थापित मां की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र


दशहरे के दिन कई झांकियों पर सुंदरकांड और भजनों का कार्यक्रम भी रखा गया, जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. मिनी मार्केट में सिंध एकता समिति के द्वारा लगभग 35 वर्षों से प्रतिवर्ष झांकी की स्थापना की रही है, जहां मां अंबे की शेर पर सवार दानव का वध करते हुए प्रतिमा स्थापित की गई थी, साथ ही यहां पर चलित झांकी भी बनाई गई. जिसमें भगवान कृष्ण गोपियों के साथ उनकी मटकी फोड़ते हुए दिखाए गए.

यहां पूरा मिनी मार्केट बाजार को रंगीन लाइटों से सजाया गया है और रोजाना शाम होते ही श्रद्धालु झांकी स्थलों पर दर्शन करने पहुंचे. इसके साथ ही सीहोर नाका स्थित मां काली मंदिर में रोजाना विधि विधान से मां काली की पूजा- अर्चना की जा रही है, जहां सुबह- शाम से श्रद्धालु बड़ी संख्या में माता काली के दर्शन करने पहुंचे.

Intro:दशहरा पर लगा माता की झांकियों पर लोगों का मेला सभी झांकियों पर देखने को मिली भारी भीड़


भोपाल | शारदीय नवरात्र संपन्न होने के बाद लोगों के चेहरे मायूस हो गए हैं क्योंकि अब माता की विदाई का समय आ गया है वहीं दशहरा के दिन राजधानी की सड़कों पर पैर रखने तक की जगह नहीं दिखाई दे रही थी हर जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी क्योंकि सभी लोग दशहरा पर परिवार सहित झांकियों के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे राजधानी की विभिन्न झांकियों पर खचाखच भीड़ दिखाई दे रही थी हर व्यक्ति जगदंबा के दर्शन करना चाहता था .






Body:
राजधानी के बैरागढ़ संत नगर में झूलेलाल मंदिर में स्थापित की गई मां जगदंबा की झांकी पर भारी भीड़ देखने को मिली मनमोहक रूप से सजाई गई झांकी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग पहुंचे .

संत नगर में अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की झांकियां सजाई गई थी इस दौरान विशेष रूप से सजा भी की गई थी दशहरा के दिन कई झांकियों पर सुंदरकांड और भजनों का कार्यक्रम भी रखा गया जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों पहुंचे .

वही मिनी मार्केट स्थित सिंध एकता समिति लगभग 35 वर्षों से प्रतिवर्ष झांकी का स्थापना की जाती है यहां मां अंबे रानी की शेर पर सवार दानव का वध करते हुए प्रतिमा स्थापित की गई थी साथ ही यहां पर चलित झांकी भी बनाई गई है जिसमें भगवान कृष्ण गोपियों के साथ उनकी मटकी फोड़ते हुए दिखाए गए हैं यहां पूरी मिनी मार्केट बाजार को रंगीन लाइटों से सजाया गया है रोजाना शाम होते ही श्रद्धालु झांकी स्थलों पर दर्शन करने पहुंच रहे थे झांकी का समय 2 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है ताकि लोग स्थापित की गई झांकी के दर्शन अच्छे से कर सकें .
Conclusion:वही सीहोर नाका स्थित मां काली मंदिर में रोजाना विधि विधान से मां काली की पूजा अर्चना की जा रही है यहां सुबह-शाम श्रद्धालु बड़ी संख्या में माता काली का दर्शन करने पहुंच रहे थे नवरात्रि के अंतिम दिन में लोगों में उदासी भी देखने को मिली लोगों के चेहरे बता रहे थे कि उन्हें नवरात्र समाप्त होने पर कितनी मायूसी हो रही है क्योंकि अब मां जगदंबा की विदाई हो जाएगी कई जगह विसर्जन का सिलसिला भी शुरू हो गया है हालांकि आज शाम से राजधानी में स्थापित की गई मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू होगा इस दौरान भी काफी भीड़ चल समारोह में देखने को मिलेगी राजधानी की कई सुसज्जित झांकियों ने लोगों के दर्शन करने के लिए 2 दिन का समय बढ़ा दिया है हालांकि इस दौरान स्थापित की गई मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाएगा .
Last Updated : Oct 9, 2019, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.