भोपाल। राजधानी भोपाल की साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो कैशबैक के नाम पर लोगों को ठगता था. आरोपी ऑनलाइन ऐप के माध्यम से लोगों को लालच देता था और कैशबैक देने की बात कहता था. इस दौरान बदमाश लिंक लोगों के मोबाइल में भेज देता था, जिसके बाद वह लोगों के अकाउंट में पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता था. आरोपी ने 35 से 40 हजार रुपये की ठगी कर लोगों को चूना लगाया है.
लोकेशन ट्रेस कर किया गिरफ्तार
राजधानी भोपाल में साइबर क्राइम के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. तीन लोगों ने पुलिस से फरियाद के तौर पर आवेदन दिया था. जिसमें कहा गया था कि एक युवक उनको लिंक भेजता है. उसमें कैशबैक के नाम पर वह उन्हें पैसों का लालच देता था. जब उसकी कही हुई बातों के जाल में फंस जाते तो उनके खातों से राशि निकल जाती. फरियादी के खाते से कितनी राशि निकलेगी यह आरोपी युवक ही तय करता था. उसके बाद भोले-भाले लोग उसकी कही हुई बातों के जाल में फंस जाते और ठगे जाते थे. जिसके बाद तीन लोगों ने इस केस से संबंधित शिकायत साइबर क्राइम पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के साथ उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है.
लिंक खोलते ही अकाउंट से उड़ जाते थे पैसे
आरोपी युवक लोगों को अच्छा खासा कैशबैक देने का ऑफर देता था और कहता था कि जो इस लिंक पर अपनी जानकारी बताएगा, उसके अनुसार उसे कैशबैक दिया जाएगा. जैसे ही कोई व्यक्ति लिंक को खोलता था और उसमें डिटेल डालता था तुरंत उसके अकाउंट से पैसे कट जाते थे. इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस से की गई, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
साइबर एएसपी संदेश जैन ने बताया, आरोपी मुख्य रुप से बालाघाट का रहने वाला है और वह वहीं से ऑनलाइन ठगी को ऑपरेट करता था. पुलिस का कहना है कि इसके साथ और भी लोग जुड़े हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.