भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि महिला को आरोपी ने शादी करने को कहा था और फिर उसके साथ अशोका गार्डन में शारीरिक संबंध बनाए थे. जिसके बाद महिला ने आरोपी के इनकार करने पर छोला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन घटनास्थल अशोका गार्डन होने कारण अशोका गार्डन में डायरी पहुंचाई गई.
Portugal के ठगों ने ग्वालियर की कंपनी से ठगे 68 लाख रुपए, फर्जी ई-मेल से ट्रांसफर किए थे पैसे
महिला आत्महत्या करने पहुंची थी रेलवे ट्रैक पर
आरोपी ने महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब उसने मना किया तो महिला रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने के लिए पहुंच गई लेकिन घटनास्थल पर वहां के रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस पहुंच गई और फिर छोला पुलिस ने महिला को बचाया. उसके बाद महिला ने सारी आपबीती पुलिस को बताई और फिर पुलिस ने जीरो पर प्रकरण दर्ज कर डायरी अशोका गार्डन भेज दी है.
कई वर्षों से कर रहा था दुष्कर्म
आरोपी शादी का झांसा देकर महिला को विभिन्न जगहों पर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था और महिला से शादी करने की बात कह रहा था. जिसके बाद पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है.