भोपाल। नियमितिकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे करीब 500 होमगार्ड जवानों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. धारा-144 लागू होने के चलते प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर करीब 500 होमगार्ड जवानों पर मामला दर्ज किया गया है.
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उन्हें पुलिसवालों की तरह नियमित नौकरी दी जाए. पुलिस की तरह ही वेतन दिया जाए. 12 महीने की नौकरी हो और नियमित किया जाए. राजधानी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत होमगार्ड लाइंस के सामने होमगार्ड जवानों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को धरना दिया था. इसके बाद वो सड़क पर बैठ गए थे.
डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि उन्हीं कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, जो सड़क पर आकर बैठे हुए थे और जो शांतिपूर्वक होमगार्ड लाइंस के कैंपस में थे उन पर किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.