भोपाल। फ्रांस के राष्ट्रपति के बयान को लेकर दुनिया भर के मुसलमानों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में भी गुरुवार को विधायक आरिफ मसूद की अगवाई में हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए और फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही उनसे माफी मांगने की अपील की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाईं गईं, जिसके चलते पुलिस ने विधायक आरिफ मसूद समेत दो हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के सख्त रुख का विरोध
फ्रांस में हालिया समय में इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा आम लोगों के सिर काटने और चाकूबाजी जैसी घटनाओं पर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सख्त रुख अपनाने की बात कही थी. उनके इस बयान पर दुनियाभर में मुस्लिमों ने प्रदर्शन किया. तुर्की से लेकर बांग्लादेश तक मैक्रों के खिलाफ जबरदस्त विरोध हुआ था. भारत में कुछ जगहों पर छिटपुट प्रदर्शन देखे गए, लेकिन अब भोपाल में भी इस तरह के प्रदर्शन हुए.
पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या
बख्शा नहीं जाएगा- सीएम शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'मध्यप्रदेश शांति का टापू है, हम इसकी शांति को भंग करने वाले लोगों से सख्ती से निपटेंगे. इस मामले में आईपीसी 188 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. कोई भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. वह चाहे कोई भी हो.' इसके अलावा अन्य बीजेपी के नेताओं ने भी नाराजगी जताई है.
बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस विधायक की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन के बाद बीजेपी हमलावर गई है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोला और सोनिया गांधी से विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पूर्व सीएम उमा भारती ने ट्वीट किया कि 'फ्रांस में हुई घटना के बाद आतंकवाद के समर्थन में भोपाल में जो रैली निकली और कांग्रेस के विधायक ने नेतृत्व किया यह सीधा-सीधा राष्ट्रद्रोह है.'
-
1. फ्रांस में हुई घटना के बाद आतंकवाद के समर्थन में भोपाल में जो रैली निकली एवं कांग्रेस के विधायक @arifmasoodbpl ने नेतृत्व किया यह सीधा सीधा राष्ट्रद्रोह है।
— Uma Bharti (@umasribharti) October 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1. फ्रांस में हुई घटना के बाद आतंकवाद के समर्थन में भोपाल में जो रैली निकली एवं कांग्रेस के विधायक @arifmasoodbpl ने नेतृत्व किया यह सीधा सीधा राष्ट्रद्रोह है।
— Uma Bharti (@umasribharti) October 30, 20201. फ्रांस में हुई घटना के बाद आतंकवाद के समर्थन में भोपाल में जो रैली निकली एवं कांग्रेस के विधायक @arifmasoodbpl ने नेतृत्व किया यह सीधा सीधा राष्ट्रद्रोह है।
— Uma Bharti (@umasribharti) October 30, 2020
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 'मैं सोनिया गांधी जी और कमलनाथ जी से पूछना चाहता हूं कि क्या वो भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा फ्रांस के खिलाफ और आतंकवाद के समर्थन में किये गए प्रदर्शन का समर्थन करते हैं.'
-
मैं सोनिया गाँधी जी और कमलनाथ जी से पूछना चाहता हूँ कि क्या वो भोपाल मघ्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा फ़्रांस के खिलाफ और आतंकवाद के समर्थन में किये गए प्रदर्शन का समर्थन करते हैं ? pic.twitter.com/Q8UcgGyTRW
— VD Sharma (@vdsharmabjp) October 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं सोनिया गाँधी जी और कमलनाथ जी से पूछना चाहता हूँ कि क्या वो भोपाल मघ्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा फ़्रांस के खिलाफ और आतंकवाद के समर्थन में किये गए प्रदर्शन का समर्थन करते हैं ? pic.twitter.com/Q8UcgGyTRW
— VD Sharma (@vdsharmabjp) October 30, 2020मैं सोनिया गाँधी जी और कमलनाथ जी से पूछना चाहता हूँ कि क्या वो भोपाल मघ्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा फ़्रांस के खिलाफ और आतंकवाद के समर्थन में किये गए प्रदर्शन का समर्थन करते हैं ? pic.twitter.com/Q8UcgGyTRW
— VD Sharma (@vdsharmabjp) October 30, 2020
कांग्रेस ने दी सफाई
कांग्रेस ने इस प्रदर्शन से खुद को अलग कर लिया है. कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि आरिफ मसूद ने धार्मिक आस्था के लिए चलते ये कदम उठाया है. अगर कोई किसी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है तो उसे विरोध करने का हक है. इससे कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है. बीजेपी इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान इसे राजनीतिक का मुद्दा ना बनाएं.
क्यों हो रहा मैक्रों के बयान पर विवाद
यूरोप में फ्रांस ऐसा देश है, जहां की आबादी में 10 फीसदी मुस्लिम हैं. इनमें ज्यादातर दूसरे देशों या फ्रांस के उपनिवेशों से आए लोग शामिल हैं. सीरिया और इराक में आईएस के उभरने के बाद फ्रांस इस आतंकी संगठन के निशाने पर रहा है. कई आतंकी हमलों के बाद राष्ट्रपति मैक्रोन इस्लामी आतंकवाद और कट्टरपंथ से लड़ने की बात कह चुके हैं.
ये भी पढ़ें:फ्रांस के राष्ट्रपति के विरोध में बड़ी संख्या में पहुंचे मुस्लिम लोग, आरिफ मसूद ने उठाई ये मांग
एक हालिया इंटरव्यू में मैक्रोन ने फ्रांस की धर्मनिरपेक्षता को सर्वोपरि बताते हुए इस्लाम को संकट में पड़ा धर्म बताया था. कुछ ही दिन पहले फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद का आपत्तिजनक कार्टून दिखाने वाले एक टीचर की हत्या के बाद मैक्रों ने कट्टरपंथी ताकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही. इसके बाद फ्रांस में कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया और कुछ एनजीओ भी बंद किए गए. इसी के खिलाफ दुनियाभर में उनका विरोध जारी है. भारत के विदेश मंत्रालय ने फ्रांस के राष्ट्रपति पर हो रहे जुबानी हमलों की निंदा की है, वहीं कुछ नेताओं ने मैक्रों को समर्थन भी जताया है.