लुधियाना/भोपाल। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के CAA पर लुधियाना में दिए बयान पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को इस तरह के जिद की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. एक चुनी हुई सरकार जो जनता की आवाज को सुनने या नाराजगी पर प्रतिक्रिया देने से इनकार करती है, वह जनता का भरोसा खो देती है और उसका पतन हो जाता है.
सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर बीजेपी का रुख खतरनाक रूप से फासिस्ट दृष्टिकोण का आभास देता है, जो उसके पतन की वजह बनेगा. जहां तक उनकी सरकार की बात है, तो किसी भी तरह से पंजाब में इस विभाजनकारी कानून के क्रियान्वयन की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आप हमें सीएए के लिए बाध्य नहीं कर सकते.
उन्होंने कहा कि न तो वे और न ही कांग्रेस दूसरे देशों में सताए गए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के खिलाफ है, लेकिन सीएए में कुछ धार्मिक संप्रदायों के साथ भेदभाव के पूरी तरह से खिलाफ हैं, जिसमें मुस्लिम शामिल हैं.
बता दें कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को लुधियाना में कहा था कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल CAA को लेकर देश में भ्रम फैला रहे हैं और देश को हिंसा की तरफ झोंकने की कोशिश में लगे हैं. इस दौरान शिवराज ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी बताएं कि सीएए में ऐसा क्या है, जिसका वे विरोध कर रही हैं.