ETV Bharat / state

CAA पर बीजेपी का रुख फासीवादी, कानून को राज्यों पर थोप नहीं सकती केंद्र सरकार: कैप्टन अमरिंदर सिंह

पूर्व सीएम शिवराज सिंह पंजाब दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने लुधियाना में प्रेस कांफ्रेंस की और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस को घेरा. शिवराज के CAA को लेकर दिए गए बयान पर पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

cm amarinder singh statement on the CAA
CAA पर कैप्टन अमरिंदर सिंह का बयान
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 9:30 AM IST

Updated : Jan 9, 2020, 9:37 AM IST

लुधियाना/भोपाल। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के CAA पर लुधियाना में दिए बयान पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को इस तरह के जिद की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. एक चुनी हुई सरकार जो जनता की आवाज को सुनने या नाराजगी पर प्रतिक्रिया देने से इनकार करती है, वह जनता का भरोसा खो देती है और उसका पतन हो जाता है.

सीएए पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह का बयान

सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर बीजेपी का रुख खतरनाक रूप से फासिस्ट दृष्टिकोण का आभास देता है, जो उसके पतन की वजह बनेगा. जहां तक उनकी सरकार की बात है, तो किसी भी तरह से पंजाब में इस विभाजनकारी कानून के क्रियान्वयन की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आप हमें सीएए के लिए बाध्य नहीं कर सकते.

captain amarinder singh
पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह

उन्होंने कहा कि न तो वे और न ही कांग्रेस दूसरे देशों में सताए गए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के खिलाफ है, लेकिन सीएए में कुछ धार्मिक संप्रदायों के साथ भेदभाव के पूरी तरह से खिलाफ हैं, जिसमें मुस्लिम शामिल हैं.

बता दें कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को लुधियाना में कहा था कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल CAA को लेकर देश में भ्रम फैला रहे हैं और देश को हिंसा की तरफ झोंकने की कोशिश में लगे हैं. इस दौरान शिवराज ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी बताएं कि सीएए में ऐसा क्या है, जिसका वे विरोध कर रही हैं.

लुधियाना/भोपाल। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के CAA पर लुधियाना में दिए बयान पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को इस तरह के जिद की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. एक चुनी हुई सरकार जो जनता की आवाज को सुनने या नाराजगी पर प्रतिक्रिया देने से इनकार करती है, वह जनता का भरोसा खो देती है और उसका पतन हो जाता है.

सीएए पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह का बयान

सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर बीजेपी का रुख खतरनाक रूप से फासिस्ट दृष्टिकोण का आभास देता है, जो उसके पतन की वजह बनेगा. जहां तक उनकी सरकार की बात है, तो किसी भी तरह से पंजाब में इस विभाजनकारी कानून के क्रियान्वयन की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आप हमें सीएए के लिए बाध्य नहीं कर सकते.

captain amarinder singh
पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह

उन्होंने कहा कि न तो वे और न ही कांग्रेस दूसरे देशों में सताए गए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के खिलाफ है, लेकिन सीएए में कुछ धार्मिक संप्रदायों के साथ भेदभाव के पूरी तरह से खिलाफ हैं, जिसमें मुस्लिम शामिल हैं.

बता दें कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को लुधियाना में कहा था कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल CAA को लेकर देश में भ्रम फैला रहे हैं और देश को हिंसा की तरफ झोंकने की कोशिश में लगे हैं. इस दौरान शिवराज ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी बताएं कि सीएए में ऐसा क्या है, जिसका वे विरोध कर रही हैं.

Intro:Body:

सीएए पर जिद को लेकर भाजपा को बड़ी कीमत चुकानी होगी : अमरिंदर



 (19:34) 



चंडीगढ़,)| मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसी भी कीमत पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लागू करने की धमकी पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि भाजपा को इस तरह के जिद की भारी कीमत चुकानी होगी। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि एक चुनी हुई सरकार जो जनता की आवाज को सुनने या नाराजगी पर प्रतिक्रिया देने से इनकार करती है, वह भरोसा खो देती है और उसका पतन हो जाता है।



उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा का रुख खतरनाक रूप से फासिस्ट दृष्टिकोण का आभास देता है, जो उसके पतन का कारण बनेगा।



अमरिंदर सिंह ने कहा कि जहां तक उनकी सरकार की बात है, तो 'किसी भी तरह से पंजाब में इस विभाजनकारी कानून के क्रियान्वयन की इजाजत नहीं दी जाएगी।'



उन्होंने कहा, "आप हमें इसके लिए (सीएए लागू करने के लिए) बाध्य नहीं कर सकते।"



उन्होंने दोहराया कि न तो वह और न ही कांग्रेस दूसरे देशों, में सताए गए अल्पसंख्यकों जैसे पाकिस्तान में सिखों को नागरिकता देने के खिलाफ है, लेकिन हम सीएए में कुछ धार्मिक संप्रदायों के साथ भेदभाव के पूरी तरह से खिलाफ हैं, जिसमें मुस्लिम शामिल हैं।


Conclusion:
Last Updated : Jan 9, 2020, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.