हैदराबाद। दशहरा पर्व को असत्य पर सत्य की विजय का त्योहार माना जाता है. इस दिन भगवान राम ने रावण का वध करके लंका पर विजय हासिल की थी. आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा पर्व मनाया जाता है. नवरात्रि के समापन के बाद दशहरा आता है इसलिए इसका खास महत्व है. माना जाता है कि इस दिन कुछ खास उपाय करने से धन की प्राप्ति होगी. इतना ही नहीं आपकी तरक्की के नए रास्ते भी खुलेंगे.
Dussehra Special: सभी बुराईयों को जला दीजिए, लेकिन अपना लीजिए रावण की ये 7 अच्छाईयां
मेष राशि: इस राशि वाले दशहरे पर सूरजमुखी की जड़ की पूजा करके अपनी तिजोरी में रखें. इससे घर में धन की कमी नहीं होगी.
वृषभ राशि: इस राशि के लोग विजयादशमी पर भगवान राम के नाम की माला जपें. इससे जीवन की परेशानियां दूर होंगी और घर में समृद्धि आती है.
मिथुन राशि: विजयादशमी पर कन्याओं को दान दें मिथुन राशि के जातक. इससे मां दुर्गा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा. धन में बढ़ोतरी होती है.
कर्क राशि: दशहरे पर अस्त्र-शस्त्र का पूजन करने की परंपरा है, अस्त्र आपकी सुरक्षा के लिए होते हैं. कर्क राशि के जातक इनकी पूजा करें.
सिंह राशि: विजयादशमी पर कुशल योद्धा से युद्ध कौशल की शिक्षा ग्रहण करें, अस्त्र-शस्त्र के संचालन का प्रशिक्षण लेना भी शुभ होता है.
कन्या राशि: आपके धन और तरक्की के रास्ते में कई बार कोर्ट केस आते हैं, अगर आप विजय चाहते हैं तो केस फाइल को दशहरे पर भगवान की प्रतिमा के नीचे रखकर पूजा करें.
तुला राशि: नौकरी में उन्नति के लिए सफेद कच्चे सूत को केसर से रंगे और ओम नमो नारायण मंत्र का 108 बार जाप करें.
वृश्चिक राशि: इस दिन बादाम लाल कपड़े में लपेट कर पूजा के दौरान रखें. बाद में उस बादाम का सेवन करने से बुद्धि तीव्र होती है.
धनु राशि: विजया दशमी पर 108 बार गायत्री मंत्री जपने से जीवन की परेशानियां दूर होती है.
मकर राशि: विजय दशमी के दिन अपने परिवार पर आए नकारात्मक दुष्प्रभाव को खत्म करने के लिए दक्षिण दिशा में मुंह करके हनुमानजी के सामने तिल के तेल का दीपक जलाएं.
कुंभ राशि: विजय दशमी पर कुंभ राशि के जातक श्रद्धा के साथ विधि विधान से पूजन करें. इससे धन संपत्ति में इजाफा होगा.
मीन राशि: इस दिन मीन राशि के जातक पूजा के बाद पांच लोटा जल दें और अपनी मनोकामना मांगे. पांचों बार अपनी देवी देवताओं और पूर्वजों का नाम अवश्य लें. ऐसा करने से घर पर कृपा दृष्टि बनी रहेगी.