भोपाल। विधानसभा के बजट सत्र में प्रदेश का बजट पेश किया गया, जिसे वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पटल पर रखा. उन्हों किसानों को लुभाने का पूरा प्रयाश किया. आइये जानते है. इस बजट में किसानों को क्या मिला.
बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि हमारे किसानों के अभूतपूर्व श्रम के कारण प्रदेश को 7 बार कृषि कर्मण पुरस्कार का सम्मान प्राप्त हुआ है. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के 57 लाख किसान लाभान्वित हुए.
प्रदेश में बजट 2021 में कृषि और उससे जुड़े क्षेत्र के कार्यों के लिए कुल 35 हजार 253 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं, जिसके जरिए कृषी का विकास किया जाएगा. खेती के साथ-साथ पशुपालन जुड़े किसानों की आए बढ़ाई जाएगी.