ETV Bharat / state

BSP विधायक रामबाई ने विधानसभा में की देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग - भोपाल

बसपा विधायक रामबाई ने विधानसभा में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या मामले की सीबीआई से जांच करवाए जाने की मांग की है. इस मामले में रामबाई के पति समेत परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 9:32 PM IST

भोपाल। बसपा विधायक रामबाई ने विधानसभा में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या मामले की सीबीआई से जांच करवाए जाने की मांग की है. इस मामले में रामबाई के पति समेत परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज है. इस मामले में बीएसपी विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह फरार चल रहे हैं, साथ ही कई रिश्तेदार जेल में बंद है.

विधायक रामबाई ने की सीबीआई जांच की मांग

बसपा विधायक रामबाई शुरू से ही विवादों में रहती है. खासतौर पर विधानसभा सत्र के दौरान रामबाई के बयान चर्चाओं में रहते हैं. वहीं बुधवार को विधानसभा में कार्यवाही के दौरान रामबाई ने खड़े होकर विधानसभा अध्यक्ष से न्याय की मांग की. उन्होंने कहा कि हत्या के मामले में उनके कई रिश्तेदारों को जेल में डाल दिया गया है. जबकि उनके पति लंबे समय से फरार हैं.


इसके बाद भी इस मामले की जांच सीबीआई से नहीं कराई जा रही है. रामबाई ने विधानसभा अध्यक्ष से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं इस मामले में पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि यह पूरा मामला कोर्ट में विचारधीन है. इसलिए ना तो इसमें विधानसभा कुछ कर सकती है और ना ही सरकार को कोई अधिकार है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार जनता के साथ अन्याय नहीं होने देती है, तो रामबाई तो हमारी विधायक हैं, उनके साथ भी अन्याय नहीं होगा.

भोपाल। बसपा विधायक रामबाई ने विधानसभा में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या मामले की सीबीआई से जांच करवाए जाने की मांग की है. इस मामले में रामबाई के पति समेत परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज है. इस मामले में बीएसपी विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह फरार चल रहे हैं, साथ ही कई रिश्तेदार जेल में बंद है.

विधायक रामबाई ने की सीबीआई जांच की मांग

बसपा विधायक रामबाई शुरू से ही विवादों में रहती है. खासतौर पर विधानसभा सत्र के दौरान रामबाई के बयान चर्चाओं में रहते हैं. वहीं बुधवार को विधानसभा में कार्यवाही के दौरान रामबाई ने खड़े होकर विधानसभा अध्यक्ष से न्याय की मांग की. उन्होंने कहा कि हत्या के मामले में उनके कई रिश्तेदारों को जेल में डाल दिया गया है. जबकि उनके पति लंबे समय से फरार हैं.


इसके बाद भी इस मामले की जांच सीबीआई से नहीं कराई जा रही है. रामबाई ने विधानसभा अध्यक्ष से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं इस मामले में पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि यह पूरा मामला कोर्ट में विचारधीन है. इसलिए ना तो इसमें विधानसभा कुछ कर सकती है और ना ही सरकार को कोई अधिकार है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार जनता के साथ अन्याय नहीं होने देती है, तो रामबाई तो हमारी विधायक हैं, उनके साथ भी अन्याय नहीं होगा.

Intro:भोपाल- मध्यप्रदेश विधानसभा में आज बजट को लेकर सामान्य चर्चा की गई इस चर्चा के दौरान बसपा विधायक रामबाई ने बेहद नाराजगी जाहिर की। बसपा विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष से हत्या के एक मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। इस मामले में रामबाई के पति लंबे समय से फरार है जबकि उनके रिश्तेदारों को जेल में डाल दिया गया है।


Body:बसपा विधायक रामबाई शुरू से ही विवादों में रहती है खासतौर पर विधानसभा सत्र के दौरान रामबाई के बयान चर्चाओं में रहते हैं। आज विधानसभा में कार्यवाही के दौरान रामबाई ने खड़े होकर विधानसभा अध्यक्ष से न्याय मांगा। उन्होंने कहा कि हत्या के मामले में उनके कई रिश्तेदारों को जेल में डाल दिया गया है जबकि उनके पति लंबे समय से फरार है इसके बावजूद भी इस मामले की जांच सीबीआई से नहीं कराई जा रही है रामबाई ने विधानसभा अध्यक्ष से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।


Conclusion:पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बसपा विधायक राम भाई की नाराजगी को लेकर कहा कि यह पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए ना तो इसमें विधानसभा कुछ कर सकती है और ना ही सरकार को कोई अधिकार है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार जनता के साथ अन्याय नहीं होने देती है तो रामबाई तो सम्मानीय विधायक है उनके साथ भी अन्याय नहीं होगा।

बाइट- कमलेश्वर पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, मध्य्प्रदेश।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.