भोपाल। बसपा विधायक रामबाई ने विधानसभा में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या मामले की सीबीआई से जांच करवाए जाने की मांग की है. इस मामले में रामबाई के पति समेत परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज है. इस मामले में बीएसपी विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह फरार चल रहे हैं, साथ ही कई रिश्तेदार जेल में बंद है.
बसपा विधायक रामबाई शुरू से ही विवादों में रहती है. खासतौर पर विधानसभा सत्र के दौरान रामबाई के बयान चर्चाओं में रहते हैं. वहीं बुधवार को विधानसभा में कार्यवाही के दौरान रामबाई ने खड़े होकर विधानसभा अध्यक्ष से न्याय की मांग की. उन्होंने कहा कि हत्या के मामले में उनके कई रिश्तेदारों को जेल में डाल दिया गया है. जबकि उनके पति लंबे समय से फरार हैं.
इसके बाद भी इस मामले की जांच सीबीआई से नहीं कराई जा रही है. रामबाई ने विधानसभा अध्यक्ष से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं इस मामले में पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि यह पूरा मामला कोर्ट में विचारधीन है. इसलिए ना तो इसमें विधानसभा कुछ कर सकती है और ना ही सरकार को कोई अधिकार है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार जनता के साथ अन्याय नहीं होने देती है, तो रामबाई तो हमारी विधायक हैं, उनके साथ भी अन्याय नहीं होगा.