भोपाल। राजधानी में अब बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने की कवायद शुरू होने वाली है. जिसके संकेत नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने दिए हैं. जयवर्धन सिंह ने कहा है कि 25 जून को CRRI यानि सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों की टीम भोपाल आने वाली है, जो शहर में बने बीआरटीएस कॉरिडोर का जायजा लेगी. जिसके बाद विशेषज्ञों की टीम के साथ बैठक की जाएगी और जो भी फैसला होगा, उसे लागू किया जाएगा. बता दें कि ये वही टीम है, जिसकी रिपोर्ट के बाद दिल्ली का कॉरिडोर तोड़ा गया था. इस बात की जानकारी नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने दी.
शहर में हो रहे एक्सीडेंट, ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए बीआरटीएस कॉरिडोर को तोड़ा जाएगा. 25 जून को CRRI की टीम के आने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक के बाद प्लानिंग की जाएगी कि कहां से बीआरटीएस कॉरिडोर को तोड़ा जाए.