ETV Bharat / state

अनोखी कार रैलीः ड्राइवर नॉर्मल और नेविगेटर थे ब्लाइंड, ब्रेल लिपि से दिखाया रास्ता - नेविगेटर

राजधानी में ब्लाइंड चैलेंज कार रैली का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया.जिसमें नेविगेटर द्वारा ब्रेल लिपि में लिखी गई रूट मेप बुक पढ़कर कार चालकों को रास्ता बताया गया.

Unique car rally
अनोखी कार रैली
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 12:37 AM IST

भोपाल। राजधानी में रविवार को 15वीं ब्लाइंड चैलेंज कार रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में ब्लाइंड लोगों ने कार चालकों को रास्ता दिखाकर मंजिल तक पहुंचाया. नेत्रहीन लोगों के कार रैली में भाग लेने की बात आपको थोड़ी अटपटी लगेगी, लेकिन यह जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे कि इन्हीं के इशारों पर कार और ड्राइवर चलते हैं. इसमें ड्राइवर तो नाॅर्मल थे, लेकिन नेविगेटर नेत्रहीन थे. नेविगेटर ब्रेल लिपि में चेक करते रूट बता रहे थे. उसी रूट पर ड्राइवर ड्राइव करते हुए अपनी मंजिल इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय पहुंचे. ज्यादा धीमें या ज्यादा तेज चलने पर पेनाल्टी पॉइंट्स लगाए गए.

अनोखी कार रैली

नेविगेटर द्वारा ब्रेल लिपि में लिखी गई रूट मेप बुक पढ़कर कार चालकों को रास्ता बताया गया. केवल 10 प्रतिभागियों ने पूरे चेक पॉइंट कवर किए. पिछले 15 सालों से हो नेत्रहीनों के लिए इस कार रैली को आयोजित करने वाली आरुषि और जीनियस संस्था का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी दर्ज हो चुका है. रैली की रुपरेखा जीनियस द क्रिएटिव ग्रुप के नीरज गुलाटी ने बनाई. वहीं ब्रेल रुटमैप आरुषि ने तैयार किया था. रैली का फ्लैग ऑफ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के निदेशक प्रवीण कुमार मिश्र और इंटरनेशनल कराटे प्लेयर सुप्रिया जाटव ने किया. साथ ही आरुषि के वॉलेंटियर अनिल मुदगल और सपना गुप्ता समेत बड़ी संख्या में वॉलेंटियर मौजूद थे.

10 ही कर पाए यात्रा पूरी

रैली में कुल 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इसमें नेविगेटर बने दृष्टिबाधित लोग, जिन्होंने ब्रेल रूट मैप के जरिए ड्राइवर को रूट बताया. इसी के आधार पर कंट्रोल के साथ कार ड्राइव करते हुए प्रतिभागी अपनी मंजिल तक पहुंचे. यह ऐसी कार रैली थी, जिसमें जीत रफ्तार से नहीं हुई, बल्कि तय मापदंड से तेज गाड़ी चलाने पर पैनल्टी भी लगी. जिसमें 10 लोगों ही घर तक पहुंच सके. रैली में कई प्रतिभागी रास्ता भटकते हुए मंजिल तक पंहुचे. रैली में भोपाल के बाहर के प्रतिभागी भी शामिल हुए, जिन्हें शहर के रास्तों की जानकारी नहीं थी. फिर भी उन्होंने नेविगेटर के सहयोग से रैली पूरी की.

नेत्रहीन संगीतकार राजू राव ने दिया परफॉर्मेंस

समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम दोपहर में संग्रहालय वीथि संकुल में नेत्रहीन संगीतकार राजू राव ने अपने सुमधुर गीतों से माहौल काे संगीतमय बना दिया. कार्यक्रम का संचालन भूमिका बिरथरे ने किया. विजेताओं को पुरस्कार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के क्षेत्रीय निदेशक और आईजीआरएमएस के निदेशक प्रवीण कुमार मिश्र, इंटरनेशनल कराटे प्लेयर सुप्रिया जाटव ने किया. खास बात यह रही की रैली में सभी विजेताओं ने इनाम में मिली राशि को आरुषि के स्पेशल बच्चों के लिए डोनेट कर दिया.

रजवाड़े लुक में दिखी महिलाएं

रैली में शहर की कई महिलाएं जयपुर राजघराने की राजमाता महारानी गायत्री देवी के गेटअप में नजर आईं. जो रैली में आकर्षण का केंद्र रहीं. इसमें रश्मि गोल्या, पदमा चौहान, शालिनी खरबंदा, स्वाति शर्मा, संगीता हिरवानी और निधि खंडेलवाल शामिल हैं.

भोपाल। राजधानी में रविवार को 15वीं ब्लाइंड चैलेंज कार रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में ब्लाइंड लोगों ने कार चालकों को रास्ता दिखाकर मंजिल तक पहुंचाया. नेत्रहीन लोगों के कार रैली में भाग लेने की बात आपको थोड़ी अटपटी लगेगी, लेकिन यह जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे कि इन्हीं के इशारों पर कार और ड्राइवर चलते हैं. इसमें ड्राइवर तो नाॅर्मल थे, लेकिन नेविगेटर नेत्रहीन थे. नेविगेटर ब्रेल लिपि में चेक करते रूट बता रहे थे. उसी रूट पर ड्राइवर ड्राइव करते हुए अपनी मंजिल इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय पहुंचे. ज्यादा धीमें या ज्यादा तेज चलने पर पेनाल्टी पॉइंट्स लगाए गए.

अनोखी कार रैली

नेविगेटर द्वारा ब्रेल लिपि में लिखी गई रूट मेप बुक पढ़कर कार चालकों को रास्ता बताया गया. केवल 10 प्रतिभागियों ने पूरे चेक पॉइंट कवर किए. पिछले 15 सालों से हो नेत्रहीनों के लिए इस कार रैली को आयोजित करने वाली आरुषि और जीनियस संस्था का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी दर्ज हो चुका है. रैली की रुपरेखा जीनियस द क्रिएटिव ग्रुप के नीरज गुलाटी ने बनाई. वहीं ब्रेल रुटमैप आरुषि ने तैयार किया था. रैली का फ्लैग ऑफ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के निदेशक प्रवीण कुमार मिश्र और इंटरनेशनल कराटे प्लेयर सुप्रिया जाटव ने किया. साथ ही आरुषि के वॉलेंटियर अनिल मुदगल और सपना गुप्ता समेत बड़ी संख्या में वॉलेंटियर मौजूद थे.

10 ही कर पाए यात्रा पूरी

रैली में कुल 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इसमें नेविगेटर बने दृष्टिबाधित लोग, जिन्होंने ब्रेल रूट मैप के जरिए ड्राइवर को रूट बताया. इसी के आधार पर कंट्रोल के साथ कार ड्राइव करते हुए प्रतिभागी अपनी मंजिल तक पहुंचे. यह ऐसी कार रैली थी, जिसमें जीत रफ्तार से नहीं हुई, बल्कि तय मापदंड से तेज गाड़ी चलाने पर पैनल्टी भी लगी. जिसमें 10 लोगों ही घर तक पहुंच सके. रैली में कई प्रतिभागी रास्ता भटकते हुए मंजिल तक पंहुचे. रैली में भोपाल के बाहर के प्रतिभागी भी शामिल हुए, जिन्हें शहर के रास्तों की जानकारी नहीं थी. फिर भी उन्होंने नेविगेटर के सहयोग से रैली पूरी की.

नेत्रहीन संगीतकार राजू राव ने दिया परफॉर्मेंस

समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम दोपहर में संग्रहालय वीथि संकुल में नेत्रहीन संगीतकार राजू राव ने अपने सुमधुर गीतों से माहौल काे संगीतमय बना दिया. कार्यक्रम का संचालन भूमिका बिरथरे ने किया. विजेताओं को पुरस्कार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के क्षेत्रीय निदेशक और आईजीआरएमएस के निदेशक प्रवीण कुमार मिश्र, इंटरनेशनल कराटे प्लेयर सुप्रिया जाटव ने किया. खास बात यह रही की रैली में सभी विजेताओं ने इनाम में मिली राशि को आरुषि के स्पेशल बच्चों के लिए डोनेट कर दिया.

रजवाड़े लुक में दिखी महिलाएं

रैली में शहर की कई महिलाएं जयपुर राजघराने की राजमाता महारानी गायत्री देवी के गेटअप में नजर आईं. जो रैली में आकर्षण का केंद्र रहीं. इसमें रश्मि गोल्या, पदमा चौहान, शालिनी खरबंदा, स्वाति शर्मा, संगीता हिरवानी और निधि खंडेलवाल शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.