भोपाल। लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न राजधानी में मनाने का सिलसिला लगातार जारी है. भोपाल के बीजेपी कार्यकर्ताओं की खुशी दोगुनी इसलिए भी है, क्योंकि यहां से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर हराने में कामयाब हुईं हैं.
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने 11 हजार दीप जलाकर जनता का आभार प्रकट किया है. राजधानी के कर्फ्यू वाली माता मंदिर परिसर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिलकर एक साथ 11 हजार दीपक जलाकर ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को मिठाई भी बांटी गई और जमकर आतिशबाजी का सिलसिला काफी देर तक चलता रहा.
बीजेपी कार्यकर्ता मनीष श्रीवास्तव का कहना है कि देश में हमें ऐतिहासिक सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति और चुनाव में लगे बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत को जाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के हर घर और जनता के दिल में अलग जगह बनाई है. भोपाल की जीत के भी कई मायने हैं, क्योंकि यहां हमने पूर्व मुख्यमंत्री को धूल चटाई है, जिन्होंने हिंदूत्व को आतंकवाद से जोड़ा था. मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें भोपाल की जनता ने सबक सिखा दिया है. बता दें कि भोपाल से नवनिर्वाचित सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को साढे़ तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल हुई है.