भोपाल। प्रदेश में शिवराज कैबिनेट विस्तार के बाद अब विभागों के बंटवारे को लेकर मंथन शुरू हो गया है. इसी बीच प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना को लेकर कांग्रेस, बीजेपी पर हमलावर है. कांग्रेस द्वारा शिवराज सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों पर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार किया है.
-
प्रदेश में कोरोना महामारी फ़ैल रही थी और कमलनाथ सरकार IIFA अवार्ड्स में व्यस्त थी।
— VD SHARMA (@vdsharmabjp) July 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शिवराज सरकार तब बनी जब प्रदेश में कोरोना महामारी फैलना शुरू हो चुकी थी, पहले दिन से ही सरकार एवं भाजपा संगठन ने मिल कर काम करना शुरू किया एवं इस महामारी से लड़ने के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त कीं।
">प्रदेश में कोरोना महामारी फ़ैल रही थी और कमलनाथ सरकार IIFA अवार्ड्स में व्यस्त थी।
— VD SHARMA (@vdsharmabjp) July 5, 2020
शिवराज सरकार तब बनी जब प्रदेश में कोरोना महामारी फैलना शुरू हो चुकी थी, पहले दिन से ही सरकार एवं भाजपा संगठन ने मिल कर काम करना शुरू किया एवं इस महामारी से लड़ने के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त कीं।प्रदेश में कोरोना महामारी फ़ैल रही थी और कमलनाथ सरकार IIFA अवार्ड्स में व्यस्त थी।
— VD SHARMA (@vdsharmabjp) July 5, 2020
शिवराज सरकार तब बनी जब प्रदेश में कोरोना महामारी फैलना शुरू हो चुकी थी, पहले दिन से ही सरकार एवं भाजपा संगठन ने मिल कर काम करना शुरू किया एवं इस महामारी से लड़ने के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त कीं।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जब प्रदेश में कोरोना महामारी फैल रही थी, उस समय कमलनाथ सरकार आईफआ (IIFA) अवार्ड के आयोजन में व्यस्त थी.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने सफाई पेश करते हुए कहा कि जब शिवराज सरकार बनी, उस समय प्रदेश में कोरोना महामारी फैलना शुरू हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार और भाजपा संगठन ने पहले दिन से ही मिलकर काम करना शुरू किया और इस महामारी से लड़ने के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त कीं.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने तत्कालीन कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार की जनहितकारी योजनाओं को बंद किया. कमलनाथ के सीएम रहते प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू नहीं किया गया. इसके साथ फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को नहीं दिया गया. वीडी शर्मा ने कहा कि पंचायतों के विकास के पैसों को रोक दिया और अपना पूरा ध्यान सिर्फ ट्रांसफर उद्योग एवं भ्रष्टाचार के माध्यम से पैसा कमाने पर लगाया.