ETV Bharat / state

शुद्ध के लिए युद्ध के विज्ञापन पर युद्ध, बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने - भोपाल न्यूज

कमलनाथ सरकार शुद्ध के लिए युद्ध मुहिम के तहत विज्ञापन जारी किया था, जिसने सियासी रुप ले लिया है अब बीजेपी ने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

BJP raised questions on war campaign for the purge of KamalNath
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान पर बीजेपी ने उठाए सवाल
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 11:31 PM IST

भोपाल। कमलनाथ सरकार अपराध और माफिया मुक्त मध्यप्रदेश के अलावा शुद्ध के लिए युद्ध मुहिम चला रही है, जिसके लिए जारी विज्ञापन पर सियासत भी खूब हो रही है. पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग ने सरकार को घेरते हुए सवाल किया कि अगर प्रदेश में अवैध खनन रुक गया है तो कंप्यूटर बाबा रेत खनन के खिलाफ क्यों मुहिम चला रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान वसूली अभियान है.

बीजेपी के बयान पर कांग्रेस ने कहा कि जिनकी सरकार में हर आयोजन भ्रष्टाचार के लिए होता था, वह कांग्रेस की किसी भी मुहिम पर सवाल न उठाएं, प्रदेश सरकार ने विज्ञापन जारी किया था, जिसमें अपराध और माफिया मुक्त मध्यप्रदेश की बात कही गई थी और शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की सफलता को दर्शाया गया था, जिसके बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई. विश्वास सारंग ने कहा कि उत्खनन नीति के चलते करोड़ों रुपए राजस्व प्राप्त हो रहा है, फिर भी मप्र में अवैध खनन हो रहा है, प्रदेश सरकार शराब व्यापारियों की जेब भरने में लगी है.

वहीं नरोत्तम मिश्रा ने इस पर कहा कि कांग्रेस का विज्ञापन उन्हें ही आईना दिखा रहा है. अगर कंप्यूटर बाबा अवैध खनन पकड़ रहे हैं तो फिर कांग्रेस कैसे रेत खनन रोकने का दावा कर रही है. जिस पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि बीजेपी के राज में जिस तरह भ्रष्टाचार हुआ है, इसलिए वह कांग्रेस की योजना पर भी आरोप लगा रही है. शुद्ध के लिए युद्ध मप्र से भ्रष्टाचार और प्रदेश के अंदर हर तरह के वह कार्य, जो समाज और प्रदेश के लिए नैतिकता के दायरे से बाहर आते हैं, ये अभियान उसे खत्म करने का प्रयास कर रहा है.

भोपाल। कमलनाथ सरकार अपराध और माफिया मुक्त मध्यप्रदेश के अलावा शुद्ध के लिए युद्ध मुहिम चला रही है, जिसके लिए जारी विज्ञापन पर सियासत भी खूब हो रही है. पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग ने सरकार को घेरते हुए सवाल किया कि अगर प्रदेश में अवैध खनन रुक गया है तो कंप्यूटर बाबा रेत खनन के खिलाफ क्यों मुहिम चला रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान वसूली अभियान है.

बीजेपी के बयान पर कांग्रेस ने कहा कि जिनकी सरकार में हर आयोजन भ्रष्टाचार के लिए होता था, वह कांग्रेस की किसी भी मुहिम पर सवाल न उठाएं, प्रदेश सरकार ने विज्ञापन जारी किया था, जिसमें अपराध और माफिया मुक्त मध्यप्रदेश की बात कही गई थी और शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की सफलता को दर्शाया गया था, जिसके बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई. विश्वास सारंग ने कहा कि उत्खनन नीति के चलते करोड़ों रुपए राजस्व प्राप्त हो रहा है, फिर भी मप्र में अवैध खनन हो रहा है, प्रदेश सरकार शराब व्यापारियों की जेब भरने में लगी है.

वहीं नरोत्तम मिश्रा ने इस पर कहा कि कांग्रेस का विज्ञापन उन्हें ही आईना दिखा रहा है. अगर कंप्यूटर बाबा अवैध खनन पकड़ रहे हैं तो फिर कांग्रेस कैसे रेत खनन रोकने का दावा कर रही है. जिस पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि बीजेपी के राज में जिस तरह भ्रष्टाचार हुआ है, इसलिए वह कांग्रेस की योजना पर भी आरोप लगा रही है. शुद्ध के लिए युद्ध मप्र से भ्रष्टाचार और प्रदेश के अंदर हर तरह के वह कार्य, जो समाज और प्रदेश के लिए नैतिकता के दायरे से बाहर आते हैं, ये अभियान उसे खत्म करने का प्रयास कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.