भोपाल। प्रदेश सरकार के नीतियों और बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ बीजेपी आज प्रदेशव्यापी 'घंटानाद आंदोलन' कर रही है. भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने बीजेपी नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव किया. जहां सभी ने घंटी और थाली बजाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान धारा 144 लागू होने के कारण पुलिस राकेश सिंह सहित सभी नेताओं को हिरासत में ले लिया.
राकेश सिंह का कहना है कि प्रदेश सरकार कुंभकर्णी नींद में सो रही है जनता के हितों की चिंता नहीं है. केवल और केवल भ्रष्टाचार के कीर्तिमान बना रही है. उनका कहना है कि प्रदेश कांग्रेस की सरकार बनने बाद युवाओं रोजगार के लिए भटक रहे. किसान पीड़ित उनकी कोई सुनने वाला नहीं. लेकिन सरकार गहरी नींद में सो रही है.
राकेश सिंह का कहना है कि कांग्रेस की सरकार आने से प्रदेश की कानून व्यवस्था ठप हो गई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार कितनी भी कोशिश क्यों ना कर ले जनता की हक की लड़ाई बीजेपी लड़ती रहेगी. इस दौरान उनके साथ विधायक विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा और महापौर आलोक शर्मा मौजूद रहे. बता दें प्रदेशव्यापी 'घंटानाद आंदोलन' की वजह से पूरे प्रदेश में धार 144 लागू है.