भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि भूमिपूजन के बाद जेपी नड्डा लाल परेड मैदान स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे. बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में बूथ अध्यक्षों के अलावा शक्ति केन्द्र के संयोजक, सह संयोजक, प्रभारी और जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी शामिल रहेंगे. नड्डा शाम को प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने बाद दिल्ली निकल जाएंगे. नड्डा के कार्यक्रम को तैयारियां जारी हैं.
तैयारियों की समीक्षा : पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने तैयारियों की समीक्षा की. भूमिपूजन स्थल का जायजा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने लिया. तैयारियों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर चर्चा नेताओं ने की. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नवदुर्गा के पावन पर्व पर 26 मार्च को नवीन कार्यालय का भूमिपूजन करेंगे.पार्टी के सभी कार्यकर्ता नड्डा के कार्यक्रम की भव्य तैयारियों में जुटे हैं.
![BJP president Nadda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-nadda-bhopal_21032023134340_2103f_1679386420_655.jpg)
ये खबरें भी पढ़ें... |
निकाय चुनाव के दौरान भी आए थे नड्डा : भूमिपूजन कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित अन्य कार्यकर्ताओ को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. पहले जेपी नड्डा का प्रस्तावित दौरा 27 मार्च को था लेकिन अब 1 दिन पहले यानी 26 मार्च को नड्डा भोपाल पहुंचेंगे. बीजेपी ने पुराना तीन मंजिल भवन तोड़ दिया है. अब इसकी जगह हाईटेक 11 मंजिला भवन होगा. नए भवन में पार्किंग की समस्या नहीं रहेगी. यहां पर एक की जगह दो बेसमेंट बनाए जा रहे हैं. बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नगरीय निकाय चुनावों के दौरान भोपाल पहुंचे थे. यहां तीन दिवसीय दौरे पर थे. वे जबलपुर भी पहुंचे थे. भोपाल में उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, कैबिनेट बैठक को संबोधित किया था.