भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को प्रदेश में 460 स्थानों पर नव मतदाता सम्मेलन करने जा रही है. युवा मोर्चा के मुताबिक हर विधानसभा क्षेत्र में दो सम्मेलन होंगे. इसमें 18 से 23 वर्ष के पांच लाख नव मतदाताओं के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है. 25 जनवरी को ही प्रधानमंत्री देशभर के 50 लाख नव मतदाताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रदेश भर में नुक्कड़ सभाएं भी मोर्चा करेगा.
विकसित भारत एंबेसडर
देश भर में लगभग आठ करोड़ नव मतदाता हैं. जिसमें 52 लाख से अधिक प्रदेश में हैं. प्रदेश के लगभग 10 लाख नव मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. नव मतदाताओं को मोबाइल पर मिस्ड काल के जरिए पार्टी का सदस्य बनाया जा रहा है. इन्हें पार्टी से जोड़ने के लिए घर-घर जाकर संवाद, महाविद्यालयों के बाहर पंजीकरण शिविर भी लगाए गए हैं. मोर्चा के कार्यक्रमों में शामिल होने वाले नव मतदाताओं को नमो एप डाउनलोड कराकर विकसित भारत एंबेसडर बनाया जा रहा है.
-
During the launch of 'Wall Writing' program for Lok Sabha Elections- 2024 in New Delhi. https://t.co/VpsrjvXj5W
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 15, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">During the launch of 'Wall Writing' program for Lok Sabha Elections- 2024 in New Delhi. https://t.co/VpsrjvXj5W
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 15, 2024During the launch of 'Wall Writing' program for Lok Sabha Elections- 2024 in New Delhi. https://t.co/VpsrjvXj5W
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 15, 2024
जेपी नड्डा ने किया शुभारंभ
पहली बार वोट डालने जा रहे नए मतदाताओं को भाग्यविधाता बताते हुए भाजपा ने मिशन 2024 के लिए इन पर नजरें जमा दी हैं. पार्टी ने इसे अपनी चुनावी रणनीति में शामिल किया है. जिसे धरातल पर उतारते हुए अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को नमो नव मतदाता अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान देशभर से वर्चुअल जुड़े युवाओं को नड्डा ने विकसित भारत को लेकर पीएम मोदी का दृष्टिकोण बताया.