भोपाल। कोविड महामारी के बीच भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के मजदूरों को नियमित करने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से अनुरोध किया है. बीजेपी सांसद ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय प्रकाश जावड़ेकर को पत्र में लिखा है और मांग की है भोपाल में 25% उपस्थिति के साथ भेल को चलाया जाए. ताकि मजदूरों पर कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम हो सके.
'चरमराती हालत के लिए निजीकरण जिम्मेदार, गरीब के पास नहीं बचा कोई विकल्प'
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह, ने मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखकर भेल (BHEL) कारखाने में काम करने वाले मजदूरों की नियमित उपस्थिति संख्या को 25 परसेंट तक करने की मांग की है ताकि कोरोना से बेहाल बीएचईएल को संक्रमण की चेन तोड़ने में सहायता मिल सके और इस समय भोपाल में कोरोना की चल रही परिस्थितियों में जब कि भेल सबसे ज्यादा ऑक्सीजन प्रदान कर रहा है. तब मजदूरों को कोरोना संक्रमण से बचना सबसे अहम है. भोपाल में कोरोना का आंकड़ा पहले से कुछ कम हुआ है लेकिन अभी इसमें बहुत ज्यादा राहत नहीं मिली है. इन हालात को देखते हुए उन्होंने अपने पत्र में बीएचएल के मजदूरों को नियमित करने की मांग भी की है. क्योंकि भेल में अभी ज्यादातर मजदूर, अभी ठेका श्रमिक ही है. हालांकि मजदूर यूनियन पहले से ही यह मांग, सरकार से कर रहा है, लेकिन इस बार सांसद प्रज्ञा सिंह ने पत्र लिख मजदूरों के हित की बात कही है.