ETV Bharat / state

नेताओं की सुरक्षा हटाए जाने को लेकर बीजेपी विधायक ने लिखा केंद्रीय गृह मंत्री को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पत्र, केंद्रीय सुरक्षा की उठाई मांग - Bhopal

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के द्वारा केंद्रीय मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर प्रदेश में चल रहे घटनाक्रम की जानकारी दी गई है , साथ ही प्रदेश सरकार के द्वारा जिस तरह से सुरक्षा में तैनात जवानों को हटाया गया है इसे लेकर भी पत्र में उल्लेख किया गया है. विधायक रामेश्वर शर्मा के द्वारा कांग्रेस के 30 विधायक के लिए भी सुरक्षा मांगी गई है , इसके अलावा उन्होंने सपा, बीएसपी और निर्दलीय विधायकों के साथ बीजेपी विधायकों को भी सुरक्षा देने की मांग की है.

BJP leaders' security issue
बीजेपी विधायक ने लिखा केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 4:25 AM IST

भोपाल| प्रदेश सरकार के द्वारा बीजेपी नेताओं की सुरक्षा में तैनात कर्मियों को हटाए जाने का मुद्दा अब लगातार गर्म आता जा रहा है. पिछले 2 दिनों में प्रदेश सरकार के द्वारा बीजेपी के दिग्गज नेताओं को दी जा रही सुरक्षा हटा ली गई है तो वहीं कई नेताओं की सुरक्षा में वर्षों से तैनात सुरक्षाकर्मियों को बदल दिया गया है , जिसके बाद से विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है . बीजेपी विधायक के द्वारा इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा गया है जिसमें केंद्रीय सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है.

बीजेपी विधायक ने लिखा केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में जिस तरह का राजनीतिक माहौल चल रहा है और लगातार उठापटक मची हुई है . संवैधानिक पदों को डराया और धमकाया जा रहा है और संवैधानिक पदों और दायित्वों की गरिमा को तार-तार किया जा रहा है , जिस तरह से डीजीपी को रातोंरात बदल दिया गया है , जबकि उनके कार्यकाल का 1 वर्ष शेष था . इससे जाहिर होता है कि डीजीपी ने सरकार के आपराधिक मानसिकता का सहयोग नहीं किया है , इसलिए उन्हें बदल दिया गया है और इसीलिए किसी विधायक के सुरक्षा गार्ड को बदला जा रहा है तो किसी को धमकाया जा रहा है . इसलिए कांग्रेस के करीब 30 विधायक ,सपा ,बीएसपी ,निर्दलीय विधायक और बीजेपी के विधायक की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है.


उन्होंने कहा कि हालांकि मध्य प्रदेश के सुरक्षाकर्मियों पर और यहां की पुलिस पर हमें भरोसा है .लेकिन राजनीति जिस तरह से घटनाक्रम लगातार बदल रही है .उसमें हो सकता है कि किसी भी सुरक्षाकर्मियों का गलत इस्तेमाल किया जाए .इसीलिए हमने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि इन विधायकों को सुरक्षा दी जाए. इसलिये मैंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी से मांग की है कि प्रदेश के जो विधायक मुख्यमंत्री कमलनाथ की विचारधारा का समर्थन नहीं कर रहे, जो दिग्विजय सिंह के आपराधिक व्यवहार का समर्थन नहीं कर रहे हैं, ऐसे तमाम जनप्रतिनिधियों को केंद्रीय सुरक्षा प्रदान की जाए.

भोपाल| प्रदेश सरकार के द्वारा बीजेपी नेताओं की सुरक्षा में तैनात कर्मियों को हटाए जाने का मुद्दा अब लगातार गर्म आता जा रहा है. पिछले 2 दिनों में प्रदेश सरकार के द्वारा बीजेपी के दिग्गज नेताओं को दी जा रही सुरक्षा हटा ली गई है तो वहीं कई नेताओं की सुरक्षा में वर्षों से तैनात सुरक्षाकर्मियों को बदल दिया गया है , जिसके बाद से विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है . बीजेपी विधायक के द्वारा इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा गया है जिसमें केंद्रीय सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है.

बीजेपी विधायक ने लिखा केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में जिस तरह का राजनीतिक माहौल चल रहा है और लगातार उठापटक मची हुई है . संवैधानिक पदों को डराया और धमकाया जा रहा है और संवैधानिक पदों और दायित्वों की गरिमा को तार-तार किया जा रहा है , जिस तरह से डीजीपी को रातोंरात बदल दिया गया है , जबकि उनके कार्यकाल का 1 वर्ष शेष था . इससे जाहिर होता है कि डीजीपी ने सरकार के आपराधिक मानसिकता का सहयोग नहीं किया है , इसलिए उन्हें बदल दिया गया है और इसीलिए किसी विधायक के सुरक्षा गार्ड को बदला जा रहा है तो किसी को धमकाया जा रहा है . इसलिए कांग्रेस के करीब 30 विधायक ,सपा ,बीएसपी ,निर्दलीय विधायक और बीजेपी के विधायक की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है.


उन्होंने कहा कि हालांकि मध्य प्रदेश के सुरक्षाकर्मियों पर और यहां की पुलिस पर हमें भरोसा है .लेकिन राजनीति जिस तरह से घटनाक्रम लगातार बदल रही है .उसमें हो सकता है कि किसी भी सुरक्षाकर्मियों का गलत इस्तेमाल किया जाए .इसीलिए हमने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि इन विधायकों को सुरक्षा दी जाए. इसलिये मैंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी से मांग की है कि प्रदेश के जो विधायक मुख्यमंत्री कमलनाथ की विचारधारा का समर्थन नहीं कर रहे, जो दिग्विजय सिंह के आपराधिक व्यवहार का समर्थन नहीं कर रहे हैं, ऐसे तमाम जनप्रतिनिधियों को केंद्रीय सुरक्षा प्रदान की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.