भोपाल| प्रदेश सरकार के द्वारा बीजेपी नेताओं की सुरक्षा में तैनात कर्मियों को हटाए जाने का मुद्दा अब लगातार गर्म आता जा रहा है. पिछले 2 दिनों में प्रदेश सरकार के द्वारा बीजेपी के दिग्गज नेताओं को दी जा रही सुरक्षा हटा ली गई है तो वहीं कई नेताओं की सुरक्षा में वर्षों से तैनात सुरक्षाकर्मियों को बदल दिया गया है , जिसके बाद से विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है . बीजेपी विधायक के द्वारा इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा गया है जिसमें केंद्रीय सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है.
उन्होंने कहा कि हालांकि मध्य प्रदेश के सुरक्षाकर्मियों पर और यहां की पुलिस पर हमें भरोसा है .लेकिन राजनीति जिस तरह से घटनाक्रम लगातार बदल रही है .उसमें हो सकता है कि किसी भी सुरक्षाकर्मियों का गलत इस्तेमाल किया जाए .इसीलिए हमने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि इन विधायकों को सुरक्षा दी जाए. इसलिये मैंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी से मांग की है कि प्रदेश के जो विधायक मुख्यमंत्री कमलनाथ की विचारधारा का समर्थन नहीं कर रहे, जो दिग्विजय सिंह के आपराधिक व्यवहार का समर्थन नहीं कर रहे हैं, ऐसे तमाम जनप्रतिनिधियों को केंद्रीय सुरक्षा प्रदान की जाए.