भोपाल। बीजेपी विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने राज्यसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह को पहले नंबर पर रखने को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि फूल सिंह बरैया को दूसरे नंबर का उम्मीदवार बनाकर कांग्रेस पार्टी ने पूरे प्रदेश के दलित वर्ग के साथ धोखा किया है. वहीं रामेश्वर शर्मा ने राज्यसभा की 2 सीटों का दावा करते हुए कहा है कि हासिल करने के बाद जश्न मनाया जाएगा.
कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार फूल सिंह बरैया को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि बीजेपी 2 सीटों पर जीत दर्ज करेगी और फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जश्न मनाया जाएगा, लेकिन कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को पहले नंबर पर रखकर फूल सिंह बरैया का अपमान किया है. जिससे कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के दलित वर्ग को धोखा दिया है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अगर दिग्विजय सिंह को ही चुनाव लड़ाना था, तो फूल सिंह बरैया से फॉर्म ही क्यों भरवाया. वहीं उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि अभी इसका समय नहीं है समय आने पर देखेंगे.
- बता दें कि आज मध्यप्रदेश में तीन राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. मध्यप्रदेश में तीन राज्यसभा सीटों को लेकर विधानसभा में मतदान शुरू हो गया है. विधानसभा के सेंट्रल हॉल में मतदान केंद्र बनाया गया है.
- राज्यसभा के रण में बीजेपी की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी उम्मीदवार हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया चुनावी मैदान में हैं.
- आज राज्यसभा की तीन सीटों के लिए सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग जारी है, शाम 5 बजे मतगणना होगी.