भोपाल। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा की कमलनाथ कोरोना संकट को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, रोज राजनैतिक आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं शर्मा ने कमलनाथ से प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तत्कालीन कमलनाथ सरकार के कोई पांच काम के बारे में पूछा है.
-
.@OfficeOfKNath जी आपको गंभीर कोरोना को गंभीरता से लेना चाहिए । आपके झूठे आरोप देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि आप अपने ट्विटर का पासवर्ड 10 जनपथ दिल्ली को दे आएं है । यदि ऐसा है तो आप शिकायत करिए हम आपकी ट्विटर चिड़िया को आज़ाद कराने में आपकी मदद करेंगे ।
— रामेश्वर शर्मा (@rameshwar4111) April 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1/2@ChouhanShivraj
">.@OfficeOfKNath जी आपको गंभीर कोरोना को गंभीरता से लेना चाहिए । आपके झूठे आरोप देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि आप अपने ट्विटर का पासवर्ड 10 जनपथ दिल्ली को दे आएं है । यदि ऐसा है तो आप शिकायत करिए हम आपकी ट्विटर चिड़िया को आज़ाद कराने में आपकी मदद करेंगे ।
— रामेश्वर शर्मा (@rameshwar4111) April 15, 2020
1/2@ChouhanShivraj.@OfficeOfKNath जी आपको गंभीर कोरोना को गंभीरता से लेना चाहिए । आपके झूठे आरोप देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि आप अपने ट्विटर का पासवर्ड 10 जनपथ दिल्ली को दे आएं है । यदि ऐसा है तो आप शिकायत करिए हम आपकी ट्विटर चिड़िया को आज़ाद कराने में आपकी मदद करेंगे ।
— रामेश्वर शर्मा (@rameshwar4111) April 15, 2020
1/2@ChouhanShivraj
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कमलनाथ द्वारा लगाए आरोपों पर चुटकी लेते हुए कहा कि यदि कमलनाथ जी अपना ट्विटर पासवर्ड 10 जनपथ दिल्ली को दे आएं हैं तो वे इसकी शिकायत करें. हम उस पर कार्रवाई कराएंगे. कमलनाथ जी कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. वे आए दिन राजनैतिक आरोप लगाते हैं
-
देश और प्रदेश कोरोना संकट से गुजर रहा है आपके सार्थक सुझाव और अनुभवों का सदैव स्वागत है । आपकी सरकार द्वारा की गयी गलतियों का खामियाजा प्रदेश वासी भुगत रहें हैं । इसलिए गड़े मुर्दे न उखाड़े तो बेहतर होगा ।
— रामेश्वर शर्मा (@rameshwar4111) April 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1/3@SuhasBhagatBJP @LokendraParasar @vijeshlunawat
">देश और प्रदेश कोरोना संकट से गुजर रहा है आपके सार्थक सुझाव और अनुभवों का सदैव स्वागत है । आपकी सरकार द्वारा की गयी गलतियों का खामियाजा प्रदेश वासी भुगत रहें हैं । इसलिए गड़े मुर्दे न उखाड़े तो बेहतर होगा ।
— रामेश्वर शर्मा (@rameshwar4111) April 15, 2020
1/3@SuhasBhagatBJP @LokendraParasar @vijeshlunawatदेश और प्रदेश कोरोना संकट से गुजर रहा है आपके सार्थक सुझाव और अनुभवों का सदैव स्वागत है । आपकी सरकार द्वारा की गयी गलतियों का खामियाजा प्रदेश वासी भुगत रहें हैं । इसलिए गड़े मुर्दे न उखाड़े तो बेहतर होगा ।
— रामेश्वर शर्मा (@rameshwar4111) April 15, 2020
1/3@SuhasBhagatBJP @LokendraParasar @vijeshlunawat
शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार की विफलताओं का खामियाजा पूरा प्रदेश भुगत रहा है. इसलिए गड़े मुर्दे न उखाड़ें जाएं तो ठीक होगा. इसके साथ बीजेपी विधायक ने कमलनाथ को आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड करने की भी अपील की है.
-
साथ ही आपको एक नेक सलाह और देना चाहता हूँ कि आप भारत सरकार द्वारा जारी की गयी "आरोग्य सेतु" ऐप को जरूर डाउनलोड करें एवं @INCMP के कार्यकर्ताओं से भी डाउनलोड करवाएं ।
— रामेश्वर शर्मा (@rameshwar4111) April 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप हमारे पूजनीय बुजुर्ग है मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ .
1/4
👇👇👇👇https://t.co/GjaId8lieT
">साथ ही आपको एक नेक सलाह और देना चाहता हूँ कि आप भारत सरकार द्वारा जारी की गयी "आरोग्य सेतु" ऐप को जरूर डाउनलोड करें एवं @INCMP के कार्यकर्ताओं से भी डाउनलोड करवाएं ।
— रामेश्वर शर्मा (@rameshwar4111) April 15, 2020
आप हमारे पूजनीय बुजुर्ग है मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ .
1/4
👇👇👇👇https://t.co/GjaId8lieTसाथ ही आपको एक नेक सलाह और देना चाहता हूँ कि आप भारत सरकार द्वारा जारी की गयी "आरोग्य सेतु" ऐप को जरूर डाउनलोड करें एवं @INCMP के कार्यकर्ताओं से भी डाउनलोड करवाएं ।
— रामेश्वर शर्मा (@rameshwar4111) April 15, 2020
आप हमारे पूजनीय बुजुर्ग है मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ .
1/4
👇👇👇👇https://t.co/GjaId8lieT
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उचित कदम नहीं का आरोप लगाया, उन्होंने सरकार को भाषण बाजी न करते हुए प्रदेश की जनता की मदद करने की बात भी कही थी.