द्वारा दिए जा रहे बयानों को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमाने लगी है .प्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह के द्वारा निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा को बंदर कहे जाने को लेकर विपक्ष ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. बीजेपी का मानना है कि सत्ता के मद में कांग्रेस विधायकों का अपमान कर रही है.
दरअसल शनिवार को मंत्री गोविंद सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा को बंदर कह दिया था जिसके बाद से लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि कांग्रेस के चाहे कमलनाथ हो दिग्विजय सिंह हो या गोविंद सिंह हो सत्ता के मद में विधायकों का अपमान कर रहे हैं जिस तरह से रावण ने विभीषण का अपमान किया था और जिस तरह से रावण ने सत्ता के मद में अन्य लोगों का भी अपमान किया था.
उसी तरह से कुछ कांग्रेस इस समय कर रही है कांग्रेस के द्वारा चाहे बीजेपी, कांग्रेस ,बीएसपी ,सपा या फिर निर्दलीय विधायक हो इन लोगों की नजर में वह बंदर है और गिरगिट है. अभी यह लोग विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा को नहीं जानते हैं , सुरेंद्र सिंह शेर है. उसने ना केवल निर्दलीय होकर चुनाव जीता है बल्कि उसने अपने दम पर कांग्रेस को भी हराया है और बीजेपी को भी पछड़ा है. उन्होंने अपने दम पर चुनाव जीता है और शेरा से कांग्रेस और कमलनाथ ने पंगा लिया है इस चीज का ध्यान रखिएगा.
उन्होंने कहा कि विधायक रामबाई, विधायक लक्ष्मण सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गोविंद सिंह राजपूत, वन मंत्री उमंग सिंगार, बिसाहू लाल से पंगा ले लिया है उन्होंने उन सभी लोगों से पंगा लिया है जो कमलनाथ सरकार के खिलाफ खुलकर बोलते हैं इससे जाहिर है कि जो सरकार के खिलाफ बोलेगा वह कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की नजरों में गिरगिट और बंदर है. उन्होंने कहा कि अब बंदर कैसे लंका जलाएगा यह वक्त आने पर वह बताएगा.