ETV Bharat / state

एमपी में बीजेपी का मिशन 24 शुरू, 24 घोषणा पत्रों से लिखेगी जीत की कहानी

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 8:25 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 1:01 PM IST

मध्यप्रदेश में होने वाले 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी मिशन 24 पर काम कर रही है और अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से अपना संकल्प पत्र बनाएगी. यानी 24 विधानसभा सीटों के लिए 24 घोषणा पत्र बनाएगी. इन संकल्प पत्रों पर 3 साल का वचन होगा, जिनमें खासतौर से विकास कार्य और रोजगार पर फोकस रहेगा.

BJP mission
बीजेपी का मिशन 24

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी मिशन 24 पर काम कर रही है और अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से अपना संकल्प पत्र बनाएगी. यानी 24 विधानसभा सीटों के लिए 24 घोषणा पत्र बनाएगी. इन संकल्प पत्रों पर 3 साल का वचन होगा, जिनमें खासतौर से विकास कार्य और रोजगार पर फोकस रहेगा.

बीजेपी का मिशन 24

राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद अब बीजेपी का फोकस आने वाले विधानसभा उपचुनाव पर है. बीजेपी संगठन की तरफ से इन सभी विधानसभा क्षेत्रों के खास मुद्दे और वहां चल रहे विकास कार्य के साथ सरकार इन क्षेत्रों को लेकर क्या काम कर सकती है. इसकी रिपोर्ट मांगी जा रही है. वहीं प्रदेश सरकार ने जिला स्तर पर कलेक्टरों से इन क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्य, आगामी प्रायोजित विकास कार्य या जो लंबित काम हैं, उनकी जानकारी मांग रही है, ताकि वो संकल्प पत्र में उसका जिक्र कर सके.

प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी का तर्क है कि चुनाव को देखते हुए संकल्प पत्र तैयार किया जाता है, लेकिन इस बार खासतौर से पार्टी इन 24 सीटों को ध्यान में रखते हुए 24 अलग-अलग संकल्प पत्र तैयार कर रही है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी कितने भी घोषणा पत्र क्यों न बना ले, लेकिन जनता उपचुनाव में भी बीजेपी को करारा जवाब देगी.

इन 24 सीटों पर होगा उपचुनाव, 2018 में जीते थे ये उम्मीदवार

  • जौरा- बनवारी लाल शर्मा (निधन)
  • आगर- मनोहर ऊंटवाल( निधन)
  • डबरा( ग्वालियर) -इमरती देवी
  • ग्वालियर- प्रद्युम्न सिंह तोमर
  • बमौरी - महेंद्र सिंह सिसोदिया
  • सुरखी - गोविद सिंह राजपूत
  • सांची - प्रभुराम चौधरी
  • सांवेर - तुलसी सिलावट
  • सुमावली - एन्दल सिंह कंसाना
  • मुरैना - रघुराज कंसाना
  • दिमनी - गिरिराज दंडोतिया
  • अम्बाह - कमलेश जाटव
  • मेहगांव - ओपी भदौरिया
  • गोहद - रणवीर जाटव
  • ग्वालियर पूर्व -मुन्ना लाल गोयल
  • भांडेर - रक्षा सरैनिया
  • करेरा - जसवंत जाटव
  • पोहरी- सुरेश धाकड़
  • अशोकनगर- जजपाल सिंह जज्जी
  • मुंगावली - बृजनाथ यादव
  • अनूपपुर - बिसाहू लाल सिंह
  • हाटपिपलिया - मनोज चौधरी
  • बदनावर - राजवर्धन सिंह दात्तीगव
  • सुवासरा -हरदीप सिंह डंग

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी मिशन 24 पर काम कर रही है और अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से अपना संकल्प पत्र बनाएगी. यानी 24 विधानसभा सीटों के लिए 24 घोषणा पत्र बनाएगी. इन संकल्प पत्रों पर 3 साल का वचन होगा, जिनमें खासतौर से विकास कार्य और रोजगार पर फोकस रहेगा.

बीजेपी का मिशन 24

राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद अब बीजेपी का फोकस आने वाले विधानसभा उपचुनाव पर है. बीजेपी संगठन की तरफ से इन सभी विधानसभा क्षेत्रों के खास मुद्दे और वहां चल रहे विकास कार्य के साथ सरकार इन क्षेत्रों को लेकर क्या काम कर सकती है. इसकी रिपोर्ट मांगी जा रही है. वहीं प्रदेश सरकार ने जिला स्तर पर कलेक्टरों से इन क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्य, आगामी प्रायोजित विकास कार्य या जो लंबित काम हैं, उनकी जानकारी मांग रही है, ताकि वो संकल्प पत्र में उसका जिक्र कर सके.

प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी का तर्क है कि चुनाव को देखते हुए संकल्प पत्र तैयार किया जाता है, लेकिन इस बार खासतौर से पार्टी इन 24 सीटों को ध्यान में रखते हुए 24 अलग-अलग संकल्प पत्र तैयार कर रही है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी कितने भी घोषणा पत्र क्यों न बना ले, लेकिन जनता उपचुनाव में भी बीजेपी को करारा जवाब देगी.

इन 24 सीटों पर होगा उपचुनाव, 2018 में जीते थे ये उम्मीदवार

  • जौरा- बनवारी लाल शर्मा (निधन)
  • आगर- मनोहर ऊंटवाल( निधन)
  • डबरा( ग्वालियर) -इमरती देवी
  • ग्वालियर- प्रद्युम्न सिंह तोमर
  • बमौरी - महेंद्र सिंह सिसोदिया
  • सुरखी - गोविद सिंह राजपूत
  • सांची - प्रभुराम चौधरी
  • सांवेर - तुलसी सिलावट
  • सुमावली - एन्दल सिंह कंसाना
  • मुरैना - रघुराज कंसाना
  • दिमनी - गिरिराज दंडोतिया
  • अम्बाह - कमलेश जाटव
  • मेहगांव - ओपी भदौरिया
  • गोहद - रणवीर जाटव
  • ग्वालियर पूर्व -मुन्ना लाल गोयल
  • भांडेर - रक्षा सरैनिया
  • करेरा - जसवंत जाटव
  • पोहरी- सुरेश धाकड़
  • अशोकनगर- जजपाल सिंह जज्जी
  • मुंगावली - बृजनाथ यादव
  • अनूपपुर - बिसाहू लाल सिंह
  • हाटपिपलिया - मनोज चौधरी
  • बदनावर - राजवर्धन सिंह दात्तीगव
  • सुवासरा -हरदीप सिंह डंग
Last Updated : Jun 23, 2020, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.