भोपाल। मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान आज शाम शपथ ले सकते हैं. माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक के बाद शिवराज सिंह चौहान शाम 7 बजे शपथ लेंगे. अगर शिवराज मुख्यमंत्री बने तो वो मध्यप्रदेश के ऐसे पहले नेता होंगे जो चौथी बार सीएम बनेंगे. कोरोना वायरस को लेकर आधे प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए विधायक दल की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराई जा सकती है. साथ ही शपथ समारोह में भी चुनिंदा व्यक्ति रहेंगे.
मध्य प्रदेश में चले सियासी ड्रामे और कमलनाथ के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री की दौड़ में शिवराज सिंह चौहान ही सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे थे. हालांकि मुख्यमंत्री के रूप में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नाम पर भी चर्चा हुई, लेकिन बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान के नाम पर आखिरी मुहर लगी. शिवराज सिंह चौहान 2005 से 2018 तक लगातार 13 साल सीएम रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उनके फिर सीएम बनने पर मध्य प्रदेश के इतिहास में ये पहला मौका होगा जब कोई चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा.
सियासी ड्रामे के बाद कमलनाथ ने दिया था इस्तीफा
मध्य प्रदेश में 17 दिन चले ड्रामे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आखिरकार 20 मार्च को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था. शिवराज सिंह को दिसंबर 2018 में चुनावी हार के बाद भी प्रदेश में सक्रियता का इनाम मिला है. उन्होंने केंद्र जाने के स्थान पर मध्य प्रदेश में ही रहने की इच्छा जताई थी. इस दौरान उन्होंने लगातार मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को निशाने पर लिया. प्रदेश में 17 दिन चले सियासी ड्रामे में शिवराज सिंह चौहान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बीजेपी के पूर्व विधायकों को उन्होंने बांधे रखा और लगातार केंद्रीय नेतृत्व के संपर्क में रहे.