भोपाल। विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले बीजेपी के पवई विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता को बहाल करने के प्रयास में जुट गई है. अभी तक विधानसभा की ओर से सदस्यता बहाली का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. इसे देखते हुए बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता राजभवन पहुंचकर इस मुद्दे पर राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर इस मामले पर हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा दोपहर राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. इस दौरान भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में पवई विधायक प्रहलाद लोधी भी साथ रहेंगे. प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से प्रहलाद लोधी की विधानसभा सदस्यता बहाल करने की मांग करेगा क्योंकि उच्च न्यायालय ने प्रहलाद लोधी को सुनाई गई सजा पर रोक लगा दी है.
नरोत्तम मिश्रा की दलील
प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि प्रहलाद लोधी की सदस्यता पर अब किसी प्रकार का कोई प्रश्न नहीं उठता है, यदि विधानसभा सचिवालय ने गलती की है तो उसे सुधारा जाना चाहिए, जब संवैधानिक अधिकारों से हटकर किसी तरह की बात की जाती है तो निश्चित रूप से इन चीजों के सर्वे सर्वा राज्यपाल होते हैं और राज्यपाल से मिलकर निवेदन करेंगे कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें क्योंकि नियमों में कहीं भी ये नहीं लिखा है कि इस तरह का आदेश विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा दिया जा सकता है. यही वजह है कि चुनाव आयोग ने पवई विधानसभा को रिक्त नहीं किया था, वरना अब तक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाती.
'सुबह उठकर विधायकों को गिनती करती है कांग्रेस'
मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2018 का लोक प्रहरी का जो निर्णय है, यदि विधानसभा अध्यक्ष और विधि मंत्री उसे देख लेंगे तो उन्हें इस मामले को लेकर काफी मदद हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता आरोप लगाते हैं कि हम हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं, ये सरकार जब से बनी है, तब से केवल सरकार बचाने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस के नेता सुबह से उठकर केवल विधायकों की गिनती ही करते रहते हैं.
गांधी संदेश यात्रा पर किया कटाक्ष
कांग्रेस की गांधी संदेश यात्रा पर कटाक्ष करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहले कांग्रेस को ये तय कर लेना चाहिए कि वह कौन से गांधी की संदेश यात्रा निकाल रही है क्योंकि ये लोग सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बताए हुए मार्ग पर चलते हैं, बाकी के अन्य मार्गों को कांग्रेस कभी अपनाती ही नहीं है.
सरकार बचाने में लगा पूरा ध्यान
मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस सरकार अन्य मुद्दों पर ध्यान ही नहीं देती है. प्रदेश में डेंगू से लोग रोज मर रहे हैं, अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी है, अभी जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वह तो केवल सरकारी अस्पतालों के हैं, लेकिन प्राइवेट अस्पतालों के आंकड़ों पर भी ध्यान देने की जरूरत है, लेकिन सरकार का ध्यान तो केवल सरकार बचाने में लगा हुआ है.