भोपाल। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण द्वारा मंदिरों का सोना लिए जाने को लेकर किए गए ट्वीट पर विवाद बढ़ता जा रहा है. चव्हाण के ट्वीट के बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर हो रही है. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने पूर्व सीएम के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'कांग्रेस को हिन्दुओं के मंदिरों को सोना और पैसा तो दिखाई देता है, लेकिन मस्जिदों और वक्फ बोर्ड की खरबों की जमीन पर उनकी नज़र क्यों नहीं जाती हैं. मंदिर का सोना कल भी इस देश का सेना था और आज भी इस देश की सेना का ही है. कांग्रेस को इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए'.
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, मंदिरों से सोना लेने के बारे में सोचने से पहले पृथ्वीराज जी को कम से कम अपने "पृथ्वीराज" नाम का तो सम्मान करना था. कोरोना संकट की घड़ी में देश भर के मंदिरों ने करोड़ो रुपए का दान प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराया है. हज़ारों भंडारे निर्वाद रूप से आज भी चल रहे हैं.
बता दें कि, 13 मई को एक ट्वीट करते हुए पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा था कि, देश के धार्मिक ट्रस्टों के पास करीब 1 ट्रिलियन डॉलर का सोना रिजर्व के रूप में है. सरकार को कोरोना के इस संकट काल में इस सोने का इस्तेमाल करना चाहिए. आपात स्थिति में इस सोने को कम ब्याज दर पर उधार लिया जा सकता है.