भोपाल। राजगढ़ में हुए घटनाक्रम के बाद बीजेपी प्रदेश भर में प्रदर्शन करने जा रही है. बीजेपी कार्यकर्ता सभी जिलों में कलेक्ट्रेट कार्यालय पर विरोध दर्ज कराएंगे. साथ ही ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. फिलहाल बीजेपी ने इसे लेकर सभी पदाधिकारियों को सूचना दे दी है, लेकिन विधिवत कार्यक्रम तय नहीं हो सका है.
सभी जिला मुख्यालयों पर बीजेपी के बड़े नेता प्रदर्शन में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह इंदौर जिला मुख्यालय पर होने वाले प्रदर्शन में शामिल रहेंगे. तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सागर में होने वाले विरोध प्रदर्शन में शिरकत करेंगे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता सभी जिलों के कलेक्ट्रेट कार्यालयों को घेरेंगे और ज्ञापन सौंपेंगे.
बता दें कि राजगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ता नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकाल रहे थे. इस दौरान बिना अनुमति रैली निकालने को लेकर जिला कलेक्टर और पुलिस प्रशासन के साथ कार्यकर्ताओं की बहस हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि जिला कलेक्टर निधि निवेदिता ने एक बीजेपी कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद कार्यकर्ता आग बबूला हो गए और हंगामा करने लगे. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग किया जिसमें बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हो गए हैं.