ETV Bharat / state

कांग्रेस के गले की फांस बना वचन पत्र, बीजेपी बोली- युवाओं को ठग रही सरकार

मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार का छह महीने से भी अधिक का कार्यकाल बीत चुका है और कांग्रेस अपना वचन-पत्र अब भी उसके गले की फांस बना हुआ है.

author img

By

Published : Aug 4, 2019, 3:31 PM IST

बेरोजगारी भत्ते को लेकर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने 6 महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन कांग्रेस के लिए उसका वचन-पत्र अब तक गले की फांस बना है. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के समय प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है. इसको लेकर प्रदेश के युवाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था. अब विपक्ष में बैठी बीजेपी इस मुद्दे के सहारे मुख्यमंत्री कमलनाथ को घेरने के लिए एक कदम और आगे बढ़ गयी है.

बेरोजगारी भत्ते को लेकर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने

बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि विधानसभा चुनाव के पहले जितने भी वचन कांग्रेस ने जनता को दिये थे, उनको भंग करने का काम सरकार में आने के बाद अपनी पुरानी परंपरा के तहत किया जा रहा है. कमलनाथ सरकार, बेरोजगार युवाओं को ठगने का काम, धोखा देने का काम कर रही है. कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं से वादा किया था कि वह सरकार आने पर हर महीने बेरोजगारों को भत्ता देंगे, सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने युवाओं को सिर्फ ठेंगा दिखाया है.

रजनीश ने बताया कि ये 2019 का युवा है. कांग्रेस को कहीं का नहीं छोड़ने वाला है. 2019 में इसी युवा ने कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में पटखनी देकर बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाई है. अब वही युवा कांग्रेस को आने वाले समय में करारा जवाब देगा. वहीं रजनीश के सवालों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपने वचन-पत्र के सभी वचन पूरे करने की दिशा में काम कर रही है. युवाओं को रोजगार या फिर बेरोजगारी भत्ता देना हमारा मुख्य वचन है. जो हम निश्चित ही पूरा करेंगे. इस दिशा में युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन भी कराए जा रहे हैं.

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश की वित्तीय स्थिति खराब करके गई है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. उसके बाद भी कांग्रेस वित्तीय प्रबंधन कर रही है और जल्द ही बेरोजगारों को भत्ता देना शुरु कर दिया जाएगा.

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने 6 महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन कांग्रेस के लिए उसका वचन-पत्र अब तक गले की फांस बना है. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के समय प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है. इसको लेकर प्रदेश के युवाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था. अब विपक्ष में बैठी बीजेपी इस मुद्दे के सहारे मुख्यमंत्री कमलनाथ को घेरने के लिए एक कदम और आगे बढ़ गयी है.

बेरोजगारी भत्ते को लेकर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने

बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि विधानसभा चुनाव के पहले जितने भी वचन कांग्रेस ने जनता को दिये थे, उनको भंग करने का काम सरकार में आने के बाद अपनी पुरानी परंपरा के तहत किया जा रहा है. कमलनाथ सरकार, बेरोजगार युवाओं को ठगने का काम, धोखा देने का काम कर रही है. कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं से वादा किया था कि वह सरकार आने पर हर महीने बेरोजगारों को भत्ता देंगे, सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने युवाओं को सिर्फ ठेंगा दिखाया है.

रजनीश ने बताया कि ये 2019 का युवा है. कांग्रेस को कहीं का नहीं छोड़ने वाला है. 2019 में इसी युवा ने कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में पटखनी देकर बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाई है. अब वही युवा कांग्रेस को आने वाले समय में करारा जवाब देगा. वहीं रजनीश के सवालों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपने वचन-पत्र के सभी वचन पूरे करने की दिशा में काम कर रही है. युवाओं को रोजगार या फिर बेरोजगारी भत्ता देना हमारा मुख्य वचन है. जो हम निश्चित ही पूरा करेंगे. इस दिशा में युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन भी कराए जा रहे हैं.

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश की वित्तीय स्थिति खराब करके गई है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. उसके बाद भी कांग्रेस वित्तीय प्रबंधन कर रही है और जल्द ही बेरोजगारों को भत्ता देना शुरु कर दिया जाएगा.

Intro:भोपाल। विधानसभा चुनाव के समय मध्यप्रदेश की जनता से वचनपत्र के रूप में किए कमलनाथ के वचन अब कमलनाथ सरकार के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। दरअसल चुनाव के दौरान कमलनाथ सरकार ने बेरोजगारी को मुद्दा बनाते हुए प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 4 हजार रूपये तक बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी। लेकिन सरकार का खाली खजाना इन वचनों को निभाने में कमलनाथ के लिए खासी परेशानी बन रहा है। ऐसी स्थिति में विपक्ष कांग्रेस के वचनों को लेकर हमलावर हो रहा है। खासकर बेरोजगारी भत्ता को लेकर भाजपा ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ शंखनाद कर दिया है। एक तरफ जहां पार्टी का युवा मोर्चा आंदोलन कर रहा है, तो दूसरी तरफ पार्टी के नेता कमलनाथ सरकार पर वचन निभाने के लिए दबाव बना रहे हैं। हालांकि कांग्रेस का कहना है कि कमलनाथ सरकार वचन निभाने के लिए वचनबद्ध है और हर वचन का अक्षरशः पालन करेगी।


Body:हालांकि कमलनाथ सरकार ने 26 जनवरी को ही युवा स्वरोजगार योजना का एलान कर दिया था और युवाओं को प्रशिक्षण के साथ स्वरोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए थे। लेकिन अब तक इस मामले में कोई खास परिणाम सामने नहीं आए हैं। ऐसी स्थिति में विपक्ष स्वरोजगार को छोड़ बेरोजगारी भत्ता को मुद्दा बनाकर कमलनाथ सरकार को घेरने का काम कर रहा है। इस मामले में जहां भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश व्यापी प्रदर्शन कर रहा है।तो राजधानी भोपाल में भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने भी कमलनाथ सरकार के खिलाफ बेरोजगारी भत्ता को लेकर मुहिम छेड़ी हुई है। इस बारे में मध्यप्रदेश भाजपा के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि विधानसभा चुनाव के पहले जितने भी वचन कांग्रेस ने जनता के बीच किए थे, उनको भंग करने का काम सरकार में आने के बाद अपनी पुरानी परंपरा के तहत किया है। बेरोजगार युवाओं को ठगने का काम, धोखा देने का काम किया है। कहते थे कि हर महीने बेरोजगारों को 4 महीने बेरोजगारी भत्ता देंगे, लेकिन ठेंगा दिखा दिया। लेकिन ये युवा 2019 का युवा है। कांग्रेस को कहीं का नहीं छोड़ने वाला है। 2019 में इसी युवा ने कांग्रेस को पटखनी देकर और ऐतिहासिक सीटें जिता कर भाजपा को दिल्ली भेजा है। अब वहीं युवा उनको आने वाले समय में समय-समय पर पटखनी और करारा जवाब देगा।


Conclusion:वहीं इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपने वचन पत्र के सभी वचन पूरे करने की दिशा में काम कर रही है। प्रदेश के युवाओं को रोजगार या फिर बेरोजगारी भत्ता देना हमारा मुख्य वचन है, जो हम निश्चित ही पूरा करेंगे। इस दिशा में युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन भी किए जा रहे हैं। क्योंकि प्रदेश की वित्तीय स्थिति किस प्रकार की भाजपा करके गई है, वह बात किसी से छुपी नहीं हैं। उसके बाद भी वित्तीय प्रबंधन कर रहे हैं और जल्द ही बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देना प्रारंभ हो जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.