ETV Bharat / state

बदले दीपक जोशी के सुर, कहा- पार्टी ने तय कर लिया है उम्मीदवार, मैं बीजेपी के साथ

बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने के बाद पूर्व मंत्री दीपक जोशी के तेवर बदले नजर आए हैं, हाल ही में उपचुनाव में उम्मीदवारों को लेकर दिए गए बयानों के चलते पूर्व मंत्री को तलब किया था, जिसके बाद आज जोशी ने कार्यालय पहुंचकर नेताओं से मुलाकात की.

Deepak Joshi in MP BJP office
बीजेपी कार्यालय में दीपक जोशी
author img

By

Published : May 15, 2020, 5:31 PM IST

भोपाल। पूर्व मंत्री दीपक जोशी को आज संगठन ने तलब किया गया, जिसके बाद दीपक जोशी ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत से मुलाकात की. मुलाकात के बाद दीपक जोशी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, पार्टी ने तय कर लिया है कि हाटपिपलिया से उपचुनाव में मनोज चौधरी बीजेपी के उम्मीदवार होंगे.

मुलाकात के बाद बदले सुर

हालांकि दीपक जोशी ने नाराजगी की बात को खारिज करते हुए कहा कि, वे बीजेपी के साथ हैं. मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी को अपने बयानों को लेकर बीजेपी संगठन ने तलब किया. दीपक जोश शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत संगठन महामंत्री सुहास भगत से मुलाकात की. बीजेपी दफ्तर से बाहर निकलकर दीपक जोशी ने कहा कि, पार्टी ने तय कर लिया है कि हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र से मनोज चौधरी बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. इतना ही नहीं दीपक जोशी ने कहा कि, उन्हें पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है. हाटपिपलिया में बीजेपी की जीत होगी. और वे हमेशा बीजेपी के साथ हैं.

आपको बता दें प्रदेश में आने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी में अंदरुनी घमासान शुरु हो गया है, बीजेपी से तीन बार विधायक रहे पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने संकेत दिए थे कि, यदि उनके साथ राजनीतिक रुप से नाइंसाफी होती है तो वे दूसरे विकल्पों पर भी विचार कर सकते हैं, जिसके बाद दीपक जोशी ने संगठन नेताओं से मुलाकात की और अपने बयानों से पलटते नजर आए हैं. बता दें कि, हाल ही में कांग्रेस नेता मनोज चौधरी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है.

भोपाल। पूर्व मंत्री दीपक जोशी को आज संगठन ने तलब किया गया, जिसके बाद दीपक जोशी ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत से मुलाकात की. मुलाकात के बाद दीपक जोशी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, पार्टी ने तय कर लिया है कि हाटपिपलिया से उपचुनाव में मनोज चौधरी बीजेपी के उम्मीदवार होंगे.

मुलाकात के बाद बदले सुर

हालांकि दीपक जोशी ने नाराजगी की बात को खारिज करते हुए कहा कि, वे बीजेपी के साथ हैं. मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी को अपने बयानों को लेकर बीजेपी संगठन ने तलब किया. दीपक जोश शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत संगठन महामंत्री सुहास भगत से मुलाकात की. बीजेपी दफ्तर से बाहर निकलकर दीपक जोशी ने कहा कि, पार्टी ने तय कर लिया है कि हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र से मनोज चौधरी बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. इतना ही नहीं दीपक जोशी ने कहा कि, उन्हें पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है. हाटपिपलिया में बीजेपी की जीत होगी. और वे हमेशा बीजेपी के साथ हैं.

आपको बता दें प्रदेश में आने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी में अंदरुनी घमासान शुरु हो गया है, बीजेपी से तीन बार विधायक रहे पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने संकेत दिए थे कि, यदि उनके साथ राजनीतिक रुप से नाइंसाफी होती है तो वे दूसरे विकल्पों पर भी विचार कर सकते हैं, जिसके बाद दीपक जोशी ने संगठन नेताओं से मुलाकात की और अपने बयानों से पलटते नजर आए हैं. बता दें कि, हाल ही में कांग्रेस नेता मनोज चौधरी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.