ETV Bharat / state

सरदार सरोवर बांध में महाघोटाला! दिग्विजय बोले- लूट में जुटी शिवराज सरकार, मेधा पाटकर ने कार्रवाई को लेकर उठाए सवाल

प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने नर्मदा घाटी परियोजना के सरदार सरोवर बांध में महा घोटाले का आरोप लगाते हुए शिवराज सरकार को घेरा है. मीडिया को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह और मेघा पाटकर ने मामले को लेकर कई सवाल उठाए हैं.

Big scam in Sardar Sarovar Dam
सरदार सरोवर बांध में महाघोटाला
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 5:07 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और नर्मदा बचाओ आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाली सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने कहा कि नर्मदा घाटी के सबसे बड़े घोटाले पर पिछले 6 सालों में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेघा पाटकर ने कहा कि 1600 गरीब किसानों की फर्जी रजिस्ट्री करवा कर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार अधिकारियों, कर्मचारियों और दलालों ने किया है.

सरदार सरोवर बांध में महाघोटाला
सरकार की कार्रवाई पर दिग्गी के सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नर्मदा घाटी परियोजना के सरदार सरोवर बांध को लेकर हुए घोटाले पर सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हुई थी. सिंह ने आरोप लगाए कि पूरी सरकार दलालों के माध्यम से वसूली कर रही है. शिवराज की मामू गैंग लूट में लगी हुई है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम पूरे मामले को वापस अदालत में ले जाएंगे और विधानसभा के वर्तमान सत्र में भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि विधानसभा चलेगी या नहीं,इस पर संशय बना हुआ है. विधानसभा के वर्तमान सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण से जीतू पटवारी के बॉयकाट करने के सवाल पर सिंह ने कहा कि हम लोग तो लोकतंत्र के साथ हैं.

'महाघोटाले का दोषी कौन'
नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर ने सवाल उठाया है कि सरदार सरोवर बांध महा घोटाले के लिए आखिर दोषी कौन है. पाटकर ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और सरकार एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करे. मेधा पाटकर ने घोटाला दबाने की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि नर्मदा घाटी के विस्थापितों के साथ अन्याय हुआ है.।सरदार सरदार सरोवर बांध मे भ्रष्टाचार आज भी जारी है और दलाल आज भी सक्रिय हैं.

ऑपरेशन गंगा के तहत एमपी के 479 लोगों की यूक्रेन से हुई वापसीः नरोत्तम मिश्रा, कमलनाथ-दिग्गी की जोड़ी को लेकर कहा कुछ ऐसा

पुनर्वास के नाम पर फर्जी रजिस्ट्री!
मेघा पाटकर ने बताया कि 2005 से डूब प्रभावित किसानों को वैकल्पिक खेती लायक जमीन नर्मदा ट्रिब्यूनल और पुनर्वास नीति तथा सर्वोच्च अदालत के फैसलों के आधार पर दी जानी थी, लेकिन सैकड़ों फर्जी रजिस्ट्री के जरिए अनुदान की राशि निकाली गई. नर्मदा बचाओ आंदोलन की ओर से 2007 में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की गई. जिस पर 2008 के आदेश से जस्टिस एस एस झा की अध्यक्षता में भ्रष्टाचार जांच आयोग गठित किया गया. मेघा पाटकर ने कहा कि सर्वोच्च अदालत ने राज्य शासन से कार्रवाई की अपेक्षा की थी लेकिन वह आज तक पूरी नहीं की गई है. दलालों की सूची में 186 लोग शामिल हैं.

(Narmada Valley Project) (Sardar Sarovar Dam)

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और नर्मदा बचाओ आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाली सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने कहा कि नर्मदा घाटी के सबसे बड़े घोटाले पर पिछले 6 सालों में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेघा पाटकर ने कहा कि 1600 गरीब किसानों की फर्जी रजिस्ट्री करवा कर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार अधिकारियों, कर्मचारियों और दलालों ने किया है.

सरदार सरोवर बांध में महाघोटाला
सरकार की कार्रवाई पर दिग्गी के सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नर्मदा घाटी परियोजना के सरदार सरोवर बांध को लेकर हुए घोटाले पर सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हुई थी. सिंह ने आरोप लगाए कि पूरी सरकार दलालों के माध्यम से वसूली कर रही है. शिवराज की मामू गैंग लूट में लगी हुई है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम पूरे मामले को वापस अदालत में ले जाएंगे और विधानसभा के वर्तमान सत्र में भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि विधानसभा चलेगी या नहीं,इस पर संशय बना हुआ है. विधानसभा के वर्तमान सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण से जीतू पटवारी के बॉयकाट करने के सवाल पर सिंह ने कहा कि हम लोग तो लोकतंत्र के साथ हैं.

'महाघोटाले का दोषी कौन'
नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर ने सवाल उठाया है कि सरदार सरोवर बांध महा घोटाले के लिए आखिर दोषी कौन है. पाटकर ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और सरकार एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करे. मेधा पाटकर ने घोटाला दबाने की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि नर्मदा घाटी के विस्थापितों के साथ अन्याय हुआ है.।सरदार सरदार सरोवर बांध मे भ्रष्टाचार आज भी जारी है और दलाल आज भी सक्रिय हैं.

ऑपरेशन गंगा के तहत एमपी के 479 लोगों की यूक्रेन से हुई वापसीः नरोत्तम मिश्रा, कमलनाथ-दिग्गी की जोड़ी को लेकर कहा कुछ ऐसा

पुनर्वास के नाम पर फर्जी रजिस्ट्री!
मेघा पाटकर ने बताया कि 2005 से डूब प्रभावित किसानों को वैकल्पिक खेती लायक जमीन नर्मदा ट्रिब्यूनल और पुनर्वास नीति तथा सर्वोच्च अदालत के फैसलों के आधार पर दी जानी थी, लेकिन सैकड़ों फर्जी रजिस्ट्री के जरिए अनुदान की राशि निकाली गई. नर्मदा बचाओ आंदोलन की ओर से 2007 में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की गई. जिस पर 2008 के आदेश से जस्टिस एस एस झा की अध्यक्षता में भ्रष्टाचार जांच आयोग गठित किया गया. मेघा पाटकर ने कहा कि सर्वोच्च अदालत ने राज्य शासन से कार्रवाई की अपेक्षा की थी लेकिन वह आज तक पूरी नहीं की गई है. दलालों की सूची में 186 लोग शामिल हैं.

(Narmada Valley Project) (Sardar Sarovar Dam)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.