आज से शुरू होगा 18+ वैक्सीनेशन
मध्य प्रदेश में 5 मई से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन लगायी जाएगी. बता दें कि भारत सरकार ने पूरे देश में यह कार्यक्रम एक मई से शुरू किया है, लेकिन मध्य प्रदेश सहित कुछ प्रदेशों में वैक्सीन की कमी के कारण यह प्रोग्राम एक मई से शुरू नहीं हो पाया था. प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की 5 करोड़ 19 लाख डोज की जरूरत होगी.
कोरोना नियंत्रण गतिविधियों की समीक्षा
पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग 5 मई यानी आज सुबह 10 बजे खरगोन में और शाम 5 बजे झाबुआ में कोरोना नियंत्रण गतिविधियों की समीक्षा करेंगे. बैठक में जिला प्रशासन और क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य भाग लेंगे. मंत्री हरदीप सिंह डंग छह मई को मंदसौर पहुंचेंगे.
कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम करेंगे समीक्षा बैठक
कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ रहे हैं. वहीं प्रदेश में बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में बुधवार यानी पांच मई को सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इसके साथ ही वह ब्रीफिंग भी करेंगे.
शोक निवारण कार्यक्रम में शामिल होंगे कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पांच मई को दोपहर हेलीकॉप्टर से झाबुआ जाएंगे और दिवंगत कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के शोक निवारण कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां वह मोरडुडिया गांव से जोबट विधायक रहीं कलावती भूरिया के परिजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त करेंगे. इस दौरान झाबुआ-अलीराजपुर के सभी विधायक ओर प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे.
छिंदवाड़ा का दौरा करेंगे सांसद नकुलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ आज छिंदवाड़ा के दौरे पर रहेंगे. यहां कमलनाथ और नकुलनाथ एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ममता बनर्जी लेंगी शपथ
पश्चिम बंगाल में तीसरी बार ममता बनर्जी की सरकार बनने जा रही है. ममता बनर्जी बुधवार सुबह तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. ममता का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के टाउन हॉल में होगा. इसके बाद ममता बनर्जी राज्य सचिवालय जाएंगी. बाकी विधायकों का शपथ ग्रहण गुरुवार और शुक्रवार को होगा
बंगाल हिंसा के विरोध में बीजेपी देशभर में करेगी प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद आरामबाग में बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़ और आग लगाने को लेकर बीजेपी आक्रोशित है. बीजेपी ने इन घटनाओं का जिम्मेदार टीएमसी कार्यकर्ताओं को बताया है. इसी को लेकर बीजेपी द्वारा पांच मई को देश देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया गया है.
दिल्ली NCR से कई ट्रेनें कैंसिल
कोरोना संक्रमण के चलते लोग अब घरों से कम बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में रेलवे पर भी इसका खासा असर दिख रहा है. आज दिल्ली NCR से चलने वाली कई ट्रेनें कैंसिल हैं.
उड़ीसा में आज से 14 दिन का लॉकडाउन
उड़ीसा में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज से 14 दिन का लॉकडाउन लागू रहेगा. सरकार ने यह फैसला कोरोना पॉजिटिव केसों के बढ़ने के चलते लिया है.
दिल्ली हाईकोर्ट करेगा सुनावाई
प्रिया रिमानी के खिलाफ एमजे अकबर की याचिका पर आज सुनवाई करेगा दिल्ली हाईकोर्ट.