भोपाल। मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर बैठकों का दौर जारी है. जिसमें 24 सीटों पर जीत की रणनीति बनाई जा रही है. जल्द ही 24 सीटों के लिए कांग्रेस के उमीदवारों की घोषणा हो सकती है.
बैठक में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल नहीं चला पा रहे हैं. इसलिए वह जल्द ही इस्तीफा देने वाले हैं. उन्होंने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति 100 दिन बाद मंत्रिमंडल बनाता हो और अपने मंत्रियों को विभाग नहीं बांट पाता है. वह व्यक्ति क्या सरकार चला सकता है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि बैठक में उपचुनाव को लेकर समीक्षा की जाएगी. उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि बहुत जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.
बैठक में पहुंचे पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस पर विचार कर रही है कि कैसे प्रदेश से इन खरीददारों और गलत तरीके से सरकार गिराने वालों को हटाया जाए. बृजेंद्र सिंह राठौर ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी एक तरफ कहती है कि उनके पास पैसा नहीं है दूसरी तरफ जो जनता से वादे किए थे उन्हें पूरा नहीं करती है. चंबल एक्सप्रेस-वे पर बोलते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि शायद बीजेपी के नेताओं को पता नहीं है कि चंबल एक्सप्रेस को पूर्व सीएम कमलनाथ ही 2012 में लेकर आए थे.