ETV Bharat / state

Breaking Live: आत्मनिर्भर एमपी का किसान खुद बनाएगा बिजली! तीन रुपये यूनिट में खरीदेगी सरकार - विधानसभा उपचुनाव 2021

big breaking
बिग ब्रेकिंग
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 7:04 AM IST

Updated : Oct 23, 2021, 12:47 PM IST

12:43 October 23

आत्मनिर्भर एमपी का किसान खुद बनाएगा बिजली! तीन रुपये यूनिट में खरीदेगी सरकार

  • भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का एलान
  • किसान सोलर पैनल से बनाएंगे 2 मेगावाट बिजली
  • सोलर पैनल के लिए बैंक से मिलेगा लोन
  • तीन रुपए प्रति यूनिट बिजली खरीदेगी सरकार

10:58 October 23

बड़वानी में स्कूल बस पलटी, ड्राइवर की मौत-क्लीनर जख्मी

  • बड़वानी में स्कूल बस पलटी
  • छह बच्चों को आईं हल्की चोटें
  • ड्राइवर की मौत, क्लीनर जख्मी
  • राजपुर थाना क्षेत्र की घटना

09:36 October 23

77 लाख किसानों को आज मिलेगी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 'चुनावी किश्त'!

  • भोपाल। किसानों को वर्ष 2021-22 की दूसरी किस्त दी जाएगी
  • 11:30 बजे मिंटो हाल में 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' कार्यक्रम
  • 77 लाख किसान परिवारों को योजना का सीधा लाभ मिलेगा
  • 77 लाख किसान परिवार, 1540 करोड़ रुपए का वितरण

08:30 October 23

शिवराज जी, इस हत्या के दोषी सिर्फ आप हो..!

शिवराज का जंगलराज! खंडवा में तीन साल के बच्चे की निर्मम हत्या, शिवराज के जंगलराज ने खंडवा के साढ़े तीन साल के मासूम बच्चे को शिकार बनाया है, हत्यारों ने शव को बोरे में लपेटकर सूने मकान में फेंक दिया था. शिवराज जी, इस हत्या के दोषी सिर्फ आप हो..! 'शिवराज हटाओ, शवराज हटाओ'. ये आरोप एमपी कांग्रेस ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लगाया है.

06:44 October 23

गजब है एमपी! 118.86 रुपए में बिक रहा पेट्रोल, जनता का तेल निकाल रही सरकार

देश का सबसे महंगा पेट्रोल मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में बिक रहा है, यहां पेट्रोल की कीमत 118.86 रुपये का रिकॉर्ड बना चुका है. नरेंद्र मोदी जनता मारो योजना जारी है. प्रदेश कांग्रेस ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया है, वहीं एक और ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लिखा है, महंगाई डायन खाये जात है, मामू गैंग की भजन पार्टी. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया था, जिसमें शिवराज सिंह, वीडी शर्मा और अन्य महंगाई डायन खाये जात है गाने को ढोल-मंजीरे की धुन पर गाते नजर आ रहे हैं.

12:43 October 23

आत्मनिर्भर एमपी का किसान खुद बनाएगा बिजली! तीन रुपये यूनिट में खरीदेगी सरकार

  • भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का एलान
  • किसान सोलर पैनल से बनाएंगे 2 मेगावाट बिजली
  • सोलर पैनल के लिए बैंक से मिलेगा लोन
  • तीन रुपए प्रति यूनिट बिजली खरीदेगी सरकार

10:58 October 23

बड़वानी में स्कूल बस पलटी, ड्राइवर की मौत-क्लीनर जख्मी

  • बड़वानी में स्कूल बस पलटी
  • छह बच्चों को आईं हल्की चोटें
  • ड्राइवर की मौत, क्लीनर जख्मी
  • राजपुर थाना क्षेत्र की घटना

09:36 October 23

77 लाख किसानों को आज मिलेगी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 'चुनावी किश्त'!

  • भोपाल। किसानों को वर्ष 2021-22 की दूसरी किस्त दी जाएगी
  • 11:30 बजे मिंटो हाल में 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' कार्यक्रम
  • 77 लाख किसान परिवारों को योजना का सीधा लाभ मिलेगा
  • 77 लाख किसान परिवार, 1540 करोड़ रुपए का वितरण

08:30 October 23

शिवराज जी, इस हत्या के दोषी सिर्फ आप हो..!

शिवराज का जंगलराज! खंडवा में तीन साल के बच्चे की निर्मम हत्या, शिवराज के जंगलराज ने खंडवा के साढ़े तीन साल के मासूम बच्चे को शिकार बनाया है, हत्यारों ने शव को बोरे में लपेटकर सूने मकान में फेंक दिया था. शिवराज जी, इस हत्या के दोषी सिर्फ आप हो..! 'शिवराज हटाओ, शवराज हटाओ'. ये आरोप एमपी कांग्रेस ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लगाया है.

06:44 October 23

गजब है एमपी! 118.86 रुपए में बिक रहा पेट्रोल, जनता का तेल निकाल रही सरकार

देश का सबसे महंगा पेट्रोल मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में बिक रहा है, यहां पेट्रोल की कीमत 118.86 रुपये का रिकॉर्ड बना चुका है. नरेंद्र मोदी जनता मारो योजना जारी है. प्रदेश कांग्रेस ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया है, वहीं एक और ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लिखा है, महंगाई डायन खाये जात है, मामू गैंग की भजन पार्टी. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया था, जिसमें शिवराज सिंह, वीडी शर्मा और अन्य महंगाई डायन खाये जात है गाने को ढोल-मंजीरे की धुन पर गाते नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Oct 23, 2021, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.