भोपाल। क्राइम ब्रांच की टीम ने पारदी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 22 चोरी की वारदातों का खुलासा किया है. आरोपियों के कब्जे से करीब 17 लाख रूपए का चोरी का माल बरामद किया गया है। जिसमें लग-भग डेढ़ लाख रूपए नकद और एक कार सहित सोने चांदी के जेवरात शामिल हैं.
डीआईजी ईरशाद वली के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आरोपी कमलेश को नसरुल्लांज से गिरफ्तार किया गया था. जिसने पूछताछ में 17 नकबजनी की वारदातों का खुलासा किया. आरोपी ने बताया कि उसका साथी राजेश परमार निवासी करोंद और राजा अनवर निवासी ईटखेड़ी भोपाल में सूने मकानों के ताले चटकाने का काम करते थे. मकानों की रैकी करने का काम उसकी महिला साथी नहरिया बाई और निरंजना परमार करती थीं.
चोरी का माल सीहोर के आष्टा निवासी ज्वैलर्स राहुल सोनी खरीदा करता था. पुलिस ने गैंग के 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 4 अरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों क्राइम ब्रांच ने एक अन्य चोर गिरोह को दबोचा था. इस चोर गिरोह के तार पुराने गिरोह से भी जुड़े हैं.