भोपाल। सीहोर में एक किसान के आत्महत्या के मामले को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि किसान के चार ऑपरेशन भी हो चुके थे. उनके परिवार की तरफ से यह बयान आ चुका है कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं था, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या की है. इसलिए अब इस मामले को तूल देकर राजनीति करने की जरूरत नहीं है, प्रदेश के किसानों को सीएम शिवराज पर पूरा भरोसा है.
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि प्रदेश भर में भारी बारिश के चलते कई जगह फसलें खराब हुई हैं और इसको लेकर सरकार गंभीर है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद ही 3 दिन से सर्वे कर रहे हैं और सर्वे पूरा होने के बाद सब को तत्काल राहत राहत राशि दी जाएगी. सरकार प्रयास करेगी कि अधिकतम राहत उन किसानों को मिले.
सीहोर जिले के एक किसान बाबूलाल वर्मा ने खेत में फांसी लगा ली थी. जिसके बाद से इस मामले को लेकर लगातार विपक्ष आरोप लगा रहा था की फसल खराब होने के चलते किसान ने आत्महत्या की है, लेकिन इस मामले में सरकार के साथ ही उनके बेटे का भी बयान सामने आया है. जिसमें वह कर्ज के चलते नहीं बल्कि गंभीर चार ऑपरेशन और मानसिक बीमारी से ग्रस्त होने के चलते आत्महत्या बताई गई है.