भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल का महिला थाना अब अपराधों को लेकर नहीं एक नई पहल को लेकर चर्चा में बना हुआ है. दरसअल एक महिला पुलिस कर्मचारी ने मातृत्व अवकाश मांगा था. वह कमर्चारी ग्वालियर की रहने वाली है. इस अवस्था में चूंकि वह ग्वालियर नहीं जा सकती थी और डॉक्टरों ने भी उन्हें सफर करने से मना किया तो स्टाफ ने थाने में ही उनकी गोद भराई की रस्म अदा कराई. इसके बाद उन्हें अवकाश पर घऱ भेज दिया गया. (bhopal women police station became family) (formed baby shower of female in police station)
भोपाल में बढ़ा महिला पुलिस का सम्मानः महिला थाना प्रभारी अंजना धुर्वे की अनूठी पहल चर्चा का विषय बनी हुई है. अंजना धुर्वे की अधीनस्थ एक महिला सब इंस्पेक्टर करिश्मा राजावत ग्वालियर की रहने वाली हैं. वे गर्भवती है और उनका 8वां महीना चल रहा है. इस माह में गर्भवती महिला किसी भी तरह की यात्रा नहीं कर सकती. इसको देखते हुए करिश्मा ने थाना प्रभारी अंजना धुर्वे को मातृत्व अवकाश का आवेदन दिया था. उन्होंने इसे मंजूरी दी और महिला थाने में गोद भराई रस्म भी करा दी. (formed baby shower of female in police station) (bhopal women police station)
थाने में पहली बार हुई गोद भराई की रस्मः मध्यप्रदेश में पहली बार पुलिस थाने में देखने को मिली महिला की गोद भराई की रस्म. इस महिला एसआई की गोद भराई रस्म में थाने को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया. एसआई करिश्मा राजावत को गोद भराई रस्म के बाद अवकाश भी दिया गया.स्टाफ में शामिल 25 महिला कर्मचारियों ने बहन, सहेली और अन्य रिश्तेदारों की भूमिका निभाई. उक्त कार्यक्रम महिला थाना प्रभारी अंजना धुर्वे के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा मिलकर आयोजित किया गया. एसआई करिश्मा राजपूत की गोद भराई रस्म में एसीपी निधि सक्सेना, महिला थाना प्रभारी अंजना धुर्वे एवं समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहा. (baby shower ceremony first time in police station) (bhopal women police station)