भोपाल। राजधानी के इंद्रपुरी इलाके में 1 साल पहले तक जो 35 एकड़ सरकारी जमीन बंजर पड़ी हुई थी, वहां अब एमपी का सबसे बड़ा ग्लोबल स्किल पार्क विकसित हो रहा है. जीआईएस द्वारा बनाए जा रहे मध्य प्रदेश के सबसे बड़े ग्लोबल पार्क का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निरीक्षण किया. सीएम शिवराज और स्किल डेवलपमेंट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने 253 करोड़ की लागत से बन रहे पार्क के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. (shivraj inspected with yashodhara raje global park)
स्किल के अनुसार रोजगार भी उपलब्ध कराएगी सरकारः मुख्यमंत्री शिवराज साइट पर पहुंचे. जहां उन्होंने बिल्डिंग ट्रेनिंग हॉल और आठ लेन सड़क के नक्शे देखें. काम कर रही सिंगापुर की प्राइवेट कंपनी के अधिकारियों को बधाई भी दी. इसके बाद शिवराज ने कंपनी और विभाग के तमाम अधिकारियों की बैठक लेकर प्रोग्रेस रिपोर्ट भी जानी. बैठक के बाद सीएम शिवराज ने बताया कि इस ग्लोबल पार्क से हर साल 6000 छात्रों को यहां ट्रेंड किया जाएगा और उनके स्किल के मुताबिक उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराएगी सरकार. (Global park being built at a cost of 253 crores)
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोकसेवा केंद्र का किया निरीक्षण
CM को गुजरात और हिमाचल में बीजेपी की जीत का भरोसाः वहां मौजूद पत्रकारों ने जब शिवराज से गुजरात और हिमाचल के चुनाव परिणामों के बारे पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में रहेंगे. सीएम शिवराज ने दावा किया है कि दोनों राज्यों में बीजेपी की ही सरकार बनेगी. सीएम ने कहा कि आने वाले परिणाम से वाकिफ है और दोनों राज्यों में बीजेपी सरकार बनाएगी. (CM is confident bjp victory in gujarat himachal)