भोपाल। राजधानी भोपाल को स्वच्छता के पायदान पर देश में नंबर वन लाने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन इन प्रयासों पर भोपाल पुलिस ही पलीता लगाने में जुटी है. ऐसा इसलिये हम कह रहे हैं क्योंकि हमारे कैमरे ने भोपाल पुलिस को प्रदूषण फैलाते हुए कैद किया है. इससे राजधानी की आबोहवा तो खराब हो ही रही है साथ ही आसपास के लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मामला मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय से महज कुछ कदमों की दूरी का है, जहां हर 15 दिन में एक जिप्सी भरकर अखबारों की रद्दी जलाई जाती है और इस कारनामे को अंजाम देते हैं मध्य प्रदेश पुलिस के सिपाही. मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय के अखबारों की रद्दी को आग के हवाले करते पुलिस वालों का वीडियो ईटीवी भारत के पास है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मध्य प्रदेश पुलिस की गाड़ी जिसका नम्बर MP 03 5814 है उस में रद्दी भरकर लाई गई और उसे आग के हवाले किया जा रहा है.
एक ओर जहां नगर निगम अपनी पूरी क्षमता के साथ भोपाल को स्वच्छता के पायदान पर देश में नंबर वन बनाने के प्रयास में लगा है तो दूसरी ओर जिला प्रशासन भी लोगों को प्रदूषण नियंत्रण के लिए जागरूक कर पेड़ लगाने की अपील कर रहा है. वहीं पुलिस महकमा इनकी मेहनत पर पानी फेरता नजर आ रहा है. यह रद्दी पुलिस मुख्यालय के गेट से कुछ कदमों की दूरी पर ही जलाई जाती है. यहां मौजूद दुकानदारों ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि हर 15 दिन में भारी मात्रा में अखबारों की रद्दी जलाई जाती है इससे पर्यावरण को नुकसान तो होता ही है, साथ ही इसकी जो राख होती है वह उड़कर दुकानों में आती है और आसपास की जगह को गंदा करती है.
ईटीवी भारत ने जब यह बात नगर निगम अपर आयुक्त राजेश राठौड़ को बताई तो उन्होंने कहा किसी भी प्रकार का कचरा जलाना पूरी तरह गलत है. हम संबंधित विभाग को नोटिस भेजेंगे और कार्रवाई करेंगे. जहां भी कचरा जलाया जा रहा है वहा स्पॉट फाइन कर चालानी कार्रवाई करेंगे. राठौड़ की सभी विभागों और शहरवासियों से अपील है कि लोग नगर निगम का सहयोग करें और शहर को स्वच्छ रखने मे मदद करें.