भोपाल। राजधानी में नाबालिगों से रेप के मामले में अब पत्रकार प्यारे मियां की मुश्किलें और बढ़ रही हैं. प्रशासन ने पत्रकार प्यारे मियां का संपत्तियों पर अब बुलडोजर चलाना शुरु कर दिया है. तलैया थाना क्षेत्र स्थित उनके शादी हॉल पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया है. प्रशासन का कहना है कि शादी हॉल अवैध रूप से बनाया गया था. पुलिस ने उसके ऊपर इनाम की राशि बढ़ाकर 30 हजार कर दी है.
राजधानी भोपाल में रंगीले मिजाज के पत्रकार प्यारे मियां पर गंभीर आरोप लगे हैं. उसने पांच नाबालिगों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था. तभी से पत्रकार प्यारे मियां फरार चल रहा है.
पुलिस ने खुलासा किया है कि प्यारे मियां नाबालिग लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बनाता था, जिनकी उम्र महज 13 से 17 साल की होती थी. वो वह अधिकतर असहाय और गरीब तबके की लड़कियों को ही अपना शिकार बनाता था. जब लड़कियां बालिग हो जाती थीं तो उनकी शादी करा देता था और शादी के एवज में उनसे नई लड़कियों की डिमांड करता था.
नई लड़की मिल जाने के बाद ही वो बालिग लड़कियों की शादी कराता था. वहीं उन लड़कियों को रसूखदारों के यहां भी भेजता था और उनसे देह व्यापार का घिनौना काम करवाता था. वहीं इंदौर के बंगले पर भी वह लड़कियों को ले जाया करता था और लड़कियों को फ्लेट में बुलाने के लिए उसने उन्हें टू व्हीलर वाहन भी मुहैया कराता था और यदि बाहर जाना होता था तो उन्हें फोर व्हीलर वाहन भी देता था.
इस पूरे मामले का खुलासा होने के बाद भोपाल डीआईजी ने आरोपी प्यारे मियां पर 10000 का इनाम घोषित किया था. जिसे भोपाल आईजी उपेंद्र जैन ने बढ़ाकर 30000 कर दिया है. पुलिस का कहना है कि इसकी तलाश जारी है और इसकी अन्य जगहों पर जो संपत्ति है उसका भी पता है लगाया जा रहा है. जल्द ही संपत्ति कुर्की की भी कार्रवाई की जाएगी. लगे हाथ अवैध रूप से बने निर्माणों पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा.
पुलिस का कहना है कि इसकी राजधानी भोपाल में ही अलग-अलग जगह पर संपत्ति है. श्यामला हिल्स कोहेफिजा तलैया समेत अन्य स्थानों पर इसकी संपत्ति का पता लगाया जा रहा है. वहीं इसके विषय में इंदौर पुलिस को भी अवगत कराया जा रहा है और इसे जल्द ही मोस्ट वांटेड घोषित किया जाएगा.