ETV Bharat / state

भोपाल पुलिस ने MDMA ड्रग के साथ कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार - भोपाल पुलिस ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एमडी ड्रग्स पकड़े जाने की जानकारी निकलकर सामने आई है. यहां करीब 15 लाख रुपए की कीमत के एमडी ड्रग्स के साथ कांग्रेस नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. (Bhopal police arrest congress leader with drug). यह कार्रवाई अयोध्या नगर पुलिस ने की है.

bhopal police arrest congress leader with drug
कांग्रेस नेता को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 10:54 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 11:03 PM IST

भोपाल। शहर के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र से शुक्रवार को कांग्रेस के एक नेता को 15 लाख रुपये के एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि, आरोपी की पहचान भोपाल के बिलखिरिया कलां निवासी हमीद खान के रूप में हुई है. (Bhopal police arrest congress leader with drug). एमडीएमए ड्रग्स परमानंद के लिए ले जाने के आरोप में गिरफ्तार कांग्रेस नेता को जेल भेज दिया गया है. यह ड्रग्स मुंबई से लाई गई थी.

  • कांग्रेस का प्रदेश महामंत्री हामिद ख़ान राजा साहब का ख़ास 20 लाख की ड्रग्स के साथ धराया ।@digvijaya_28 pic.twitter.com/jWk6eS3bWE

    — Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) December 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नशीले पदार्थ के साथ कांग्रेस नेता गिरफ्तार: बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर गिरफ्तार आरोपी की कांग्रेस के कई नेताओं के साथ तस्वीर ट्वीट की और सवाल उठाया. ट्वीट में उन्होंने लिखा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हामिद खान 20 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि बुधवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि बिलखिरिया से अयोध्या बायपास जा रही एक लाल रंग की एसयूवी में नशीला पदार्थ है. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एसयूवी को चेकिंग के लिए रोक लिया. एसयूवी चालक की पहचान कोकटा बिलखिरिया के अनंतपुरा निवासी 57 वर्षीय हामिद खान के रूप में हुई है. वह एक समृद्ध किसान और एक संपत्ति दलाल है.

Indore Crime News ब्राउन शुगर ठिकाने लगाने की फिराक में घूम रहा था तस्कर, तभी आ गई पुलिस

ड्रग्स मुंबई से लाया जाता था: आरोपी ने ड्रग्स को अपनी थार गाड़ी में छिपा रखा था और पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली थी. जांच के दौरान पता चला कि ड्रग्स मुंबई से लाया जाता था और फिर यहां वितरित किया जाता था. हम इसमें शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं(MDMA drug sell in MP). एडीसीपी बधुरिया ने कहा कि मामले की आगे जांच जारी है.

(ANI)

भोपाल। शहर के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र से शुक्रवार को कांग्रेस के एक नेता को 15 लाख रुपये के एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि, आरोपी की पहचान भोपाल के बिलखिरिया कलां निवासी हमीद खान के रूप में हुई है. (Bhopal police arrest congress leader with drug). एमडीएमए ड्रग्स परमानंद के लिए ले जाने के आरोप में गिरफ्तार कांग्रेस नेता को जेल भेज दिया गया है. यह ड्रग्स मुंबई से लाई गई थी.

  • कांग्रेस का प्रदेश महामंत्री हामिद ख़ान राजा साहब का ख़ास 20 लाख की ड्रग्स के साथ धराया ।@digvijaya_28 pic.twitter.com/jWk6eS3bWE

    — Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) December 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नशीले पदार्थ के साथ कांग्रेस नेता गिरफ्तार: बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर गिरफ्तार आरोपी की कांग्रेस के कई नेताओं के साथ तस्वीर ट्वीट की और सवाल उठाया. ट्वीट में उन्होंने लिखा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हामिद खान 20 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि बुधवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि बिलखिरिया से अयोध्या बायपास जा रही एक लाल रंग की एसयूवी में नशीला पदार्थ है. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एसयूवी को चेकिंग के लिए रोक लिया. एसयूवी चालक की पहचान कोकटा बिलखिरिया के अनंतपुरा निवासी 57 वर्षीय हामिद खान के रूप में हुई है. वह एक समृद्ध किसान और एक संपत्ति दलाल है.

Indore Crime News ब्राउन शुगर ठिकाने लगाने की फिराक में घूम रहा था तस्कर, तभी आ गई पुलिस

ड्रग्स मुंबई से लाया जाता था: आरोपी ने ड्रग्स को अपनी थार गाड़ी में छिपा रखा था और पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली थी. जांच के दौरान पता चला कि ड्रग्स मुंबई से लाया जाता था और फिर यहां वितरित किया जाता था. हम इसमें शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं(MDMA drug sell in MP). एडीसीपी बधुरिया ने कहा कि मामले की आगे जांच जारी है.

(ANI)

Last Updated : Dec 23, 2022, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.