ETV Bharat / state

Bhopal Police Action : कार की नंबर प्लेट पर काला टेप लगाना पड़ा भारी, अदालत के निर्देश पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज - अदालत के निर्देश पर धोखाधड़ी का केस

वाहन के नंबर प्लेट को छुपाना भारी पड़ सकता है. ये धोखाधड़ी के तहत आता है. भोपाल में एक कार में नंबर प्लेट पर ब्लैक टेप लगा दिया गया. वाहन मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

black tape number plate of car
कार की नंबर प्लेट पर काला टेप लगाना पड़ा भारी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 4:22 PM IST

भोपाल। यदि आपके वाहन की नंबर प्लेट टूट गई है या आपने निर्धारित मापदंडों के अनुसार नंबर प्लेट नहीं लगाई है तो आपके के लिए समस्या हो सकती है. भोपाल में एक कार चालक ने अपनी कार की नंबर प्लेट पर नंबर के ऊपर काला टेप चिपका रखा था. जिसे चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया और उसका चालान कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने इस नंबर प्लेट पर टेप लगाने की गतिविधि को अवैधानिक मानते हुए कार चालक के खिलाफ ठगी का प्रकरण दर्ज कराने का आदेश दिया था. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने जहांगीराबाद थाने में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है.

चेकिंग में पकड़ी कार : भोपाल के जहांगीराबाद थाना प्रभारी अनिल तिवारी के अनुसार रामस्वरूप चंदेल यातायात थाने में उपनिरीक्षक के पद पर हैं. पिछली 15 अक्टूबर को उनकी ड्यूटी पुल बोगदा के पास लगी हुई थी. चुनाव के कारण कई जगहों पर चेकिंग प्वाइंट लगाए जा रहे हैं. ड्यूटी पर तैनात रहने के दौरान उन्होंने देखा कि एक चालक अपनी कार को काफी खतरनाक तरीके से चलाते हुए आ रहा है. यह देखते ही उन्होंने कार को चैकिंग प्वाइंट पर रोक लिया. जब उन्होंने कार को चेक किया तो उन्होंने पाया कि कार की आगे और पीछे की नंबर प्लेट पर नंबर पर काला टेप चिपकाया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

आपराधिक केस बना : कार को करण जैसवानी नाम का युवक चला रहा था. ट्रैफिक पुलिस की ओर उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई कर चालान बना दिया गया. इसके बाद में जब इस चालान को कोर्ट में पेश किया तो अदालत ने इस बात पर संज्ञान लिया कि नंबर प्लेट पर काला टेप क्यों चिपकाया गया था, यह अवैधानिक होने के साथ ही आपराधिक भी है. कोर्ट ने इस जानकारी के आधार पर करण जैसवानी के खिलाफ थाने में शिकायत करने के आदेश दिया. इसके बाद एसआई रामस्वरूप चंदेल ने मामले की शिकायत थाने में कर दी पुलिस ने धारा 465 व 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भोपाल। यदि आपके वाहन की नंबर प्लेट टूट गई है या आपने निर्धारित मापदंडों के अनुसार नंबर प्लेट नहीं लगाई है तो आपके के लिए समस्या हो सकती है. भोपाल में एक कार चालक ने अपनी कार की नंबर प्लेट पर नंबर के ऊपर काला टेप चिपका रखा था. जिसे चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया और उसका चालान कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने इस नंबर प्लेट पर टेप लगाने की गतिविधि को अवैधानिक मानते हुए कार चालक के खिलाफ ठगी का प्रकरण दर्ज कराने का आदेश दिया था. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने जहांगीराबाद थाने में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है.

चेकिंग में पकड़ी कार : भोपाल के जहांगीराबाद थाना प्रभारी अनिल तिवारी के अनुसार रामस्वरूप चंदेल यातायात थाने में उपनिरीक्षक के पद पर हैं. पिछली 15 अक्टूबर को उनकी ड्यूटी पुल बोगदा के पास लगी हुई थी. चुनाव के कारण कई जगहों पर चेकिंग प्वाइंट लगाए जा रहे हैं. ड्यूटी पर तैनात रहने के दौरान उन्होंने देखा कि एक चालक अपनी कार को काफी खतरनाक तरीके से चलाते हुए आ रहा है. यह देखते ही उन्होंने कार को चैकिंग प्वाइंट पर रोक लिया. जब उन्होंने कार को चेक किया तो उन्होंने पाया कि कार की आगे और पीछे की नंबर प्लेट पर नंबर पर काला टेप चिपकाया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

आपराधिक केस बना : कार को करण जैसवानी नाम का युवक चला रहा था. ट्रैफिक पुलिस की ओर उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई कर चालान बना दिया गया. इसके बाद में जब इस चालान को कोर्ट में पेश किया तो अदालत ने इस बात पर संज्ञान लिया कि नंबर प्लेट पर काला टेप क्यों चिपकाया गया था, यह अवैधानिक होने के साथ ही आपराधिक भी है. कोर्ट ने इस जानकारी के आधार पर करण जैसवानी के खिलाफ थाने में शिकायत करने के आदेश दिया. इसके बाद एसआई रामस्वरूप चंदेल ने मामले की शिकायत थाने में कर दी पुलिस ने धारा 465 व 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.