भोपाल। शहर में आयोजित मप्र राज्य सब जूनियर रैंकिग बैडमिंटन टूर्नामेंट में भोपाल के खिलाड़ियों ने अपनी जीत का अभियान जारी रखा, वहीं प्रतियोगिता में अंडर 13 बालक एकल वर्ग भोपाल पीटीएस एकेडमी के प्रतिभाशाली शटलर ईशान पंत ने प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की है. बालिका अंडर 15 युगल वर्ग में भोपाल की गरिता सप्रे और अदीन खान की जोड़ी ने सबसे कड़े मुकाबले में सबको हराकर अगले दौर में पहुंच गई है.
सब जूनियर रैंकिग बैडमिंटन टूर्नामेंट में भोपाल के खिलाड़ियों का रहा जलवा - Bhopal players made it to the finals
भोपाल में सब जूनियर रैंकिग बैडमिंटन टूर्नामेंट में ईशान पंत और बालिका में गरिता सप्रे और अदीन खान ने जीत हासिल की है.
भोपाल के खिलाड़ियों ने बनाई फाइनल में जगह
भोपाल। शहर में आयोजित मप्र राज्य सब जूनियर रैंकिग बैडमिंटन टूर्नामेंट में भोपाल के खिलाड़ियों ने अपनी जीत का अभियान जारी रखा, वहीं प्रतियोगिता में अंडर 13 बालक एकल वर्ग भोपाल पीटीएस एकेडमी के प्रतिभाशाली शटलर ईशान पंत ने प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की है. बालिका अंडर 15 युगल वर्ग में भोपाल की गरिता सप्रे और अदीन खान की जोड़ी ने सबसे कड़े मुकाबले में सबको हराकर अगले दौर में पहुंच गई है.
Intro:भोपाल- मप्र राज्य सब जूनियर रैंकिग बैडमिन्टन टूर्नामेंट
मैं आज भी भोपाल के खिलाड़ियों ने अपनी जीत का अभियान जारी रखा ।
आज हुई प्रतियोगिता में भोपाल पीटीएस एकेडमी के
प्रतिभाशाली शटलर ईशान पंत ने श्रेयांश शर्मा को रोमांचक मुकाबले में 21-13, 21-5 से पराजित कर बैडमिन्टन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया। Body:स्पर्धा के चौथे दिन अंडर 13 बालक एकल वर्ग में प्शटलर ईशान पंत ने ग्वालियर के श्रेयांश के खिलाफ पहला गेम स 15-13 से जीता। दूसरे गेम में ईशान ने अपने सटीक स्मैश और तीखे ड्रॉप्स के सहारे श्रेयांश को आसानी से 15-5 से हराकर प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फायनल में जगह पक्की की।Conclusion:वहीं बालिका अंडर 15 युगल वर्ग में भोपाल की गरिता सप्रे और अदीन खान की जोड़ी ने आज के सबसे कड़े मुकाबले में एमपीबीए की प्रिशा और अलख कटारिया की जोड़ी को 15-14, 10-15, 15-12 से हराया। इसी वर्ग में भोपाल की ताबिया खान और दृष्टि राजीव की जोडी पर्ल गौर और रिया सेठ को 15-11, 15-9 से हराकर अगले दौर में पहुॅच गई।
मैं आज भी भोपाल के खिलाड़ियों ने अपनी जीत का अभियान जारी रखा ।
आज हुई प्रतियोगिता में भोपाल पीटीएस एकेडमी के
प्रतिभाशाली शटलर ईशान पंत ने श्रेयांश शर्मा को रोमांचक मुकाबले में 21-13, 21-5 से पराजित कर बैडमिन्टन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया। Body:स्पर्धा के चौथे दिन अंडर 13 बालक एकल वर्ग में प्शटलर ईशान पंत ने ग्वालियर के श्रेयांश के खिलाफ पहला गेम स 15-13 से जीता। दूसरे गेम में ईशान ने अपने सटीक स्मैश और तीखे ड्रॉप्स के सहारे श्रेयांश को आसानी से 15-5 से हराकर प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फायनल में जगह पक्की की।Conclusion:वहीं बालिका अंडर 15 युगल वर्ग में भोपाल की गरिता सप्रे और अदीन खान की जोड़ी ने आज के सबसे कड़े मुकाबले में एमपीबीए की प्रिशा और अलख कटारिया की जोड़ी को 15-14, 10-15, 15-12 से हराया। इसी वर्ग में भोपाल की ताबिया खान और दृष्टि राजीव की जोडी पर्ल गौर और रिया सेठ को 15-11, 15-9 से हराकर अगले दौर में पहुॅच गई।