भोपाल। मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर एक के बाद एक नए तथ्य सामने आ रहे हैं. अब परीक्षा की एक टॉपर्स मधुलता गढ़वाल का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रही है कि ''परीक्षा में पास होने के लिए 15 लाख रुपए का ऑफर आया था, जिसे मैंने और मेरे परिवार ने मान लिया.'' उसने कहा है कि ''मुझे परीक्षा से निकाल दीजिए, लेकिन परीक्षा कैंसिल मत कीजिए.'' युवती का पटवारी भर्ती परीक्षा के टॉपर्स में 6वां नंबर आया था. कांग्रेस ने अब इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.
मेरिट होल्डर ने स्वीकारा ऑफर: मधुलता गढ़वाल ने कहा कि ''मेरे बारे में जो भी चर्चा चल रही है कि, मैंने 15 लाख रुपए दिए और 15 लाख रुपए की वजह से मेरा नाम मेरिट में आ गया है, तो मैं कहना चाहती हूं कि अगर आपको कोई ऐसा ऑफर दे तो क्या आप नहीं मानेंगे. तो मैंने और मेरे परिवार ने माना और पढ़ाई मैंने भी की थी. लेकिन ऐसा ऑफर कोई करेगा तो कौन नहीं मानेगा, तो मैंने भी मान लिया. फिर भी मैं कहना चाहती हूं कि अभी तक जो भी हुआ, वह ठीक है, लेकिन यह परीक्षा कैंसिल मत कीजिए. मेरी गलती है तो मुझे निकाल दीजिए, लेकिन मेरी वजह से बाकी लोगों का नुकसान न हो, मैं यही चाहती हूं. यदि आपको भी कोई ऑफर करता तो आप भी वही करते जो मैंने किया.''
-
सवाल...??
— KK Mishra (@KKMishraINC) July 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित बिटिया मधुलता पिता लालपती राम गडवाल का यह वीडियो यदि सच है,जिसमें वह अपने चयन में 15 लाख रु.दिए जाने की बात कह रही है...?
तो यह एक गंभीर मामला है,इसकी उच्चस्तरीय जांच हो और इस बच्ची को सुरक्षा प्रदान की जाए.....@CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/jCVsVyjlVU
">सवाल...??
— KK Mishra (@KKMishraINC) July 17, 2023
पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित बिटिया मधुलता पिता लालपती राम गडवाल का यह वीडियो यदि सच है,जिसमें वह अपने चयन में 15 लाख रु.दिए जाने की बात कह रही है...?
तो यह एक गंभीर मामला है,इसकी उच्चस्तरीय जांच हो और इस बच्ची को सुरक्षा प्रदान की जाए.....@CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/jCVsVyjlVUसवाल...??
— KK Mishra (@KKMishraINC) July 17, 2023
पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित बिटिया मधुलता पिता लालपती राम गडवाल का यह वीडियो यदि सच है,जिसमें वह अपने चयन में 15 लाख रु.दिए जाने की बात कह रही है...?
तो यह एक गंभीर मामला है,इसकी उच्चस्तरीय जांच हो और इस बच्ची को सुरक्षा प्रदान की जाए.....@CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/jCVsVyjlVU
मामले की उच्च स्तरीय जांच हो: कांग्रेस ने मैरिट होल्डर का वीडियो ट्वीट किया है. पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव ने वीडियो टैग करते हुए लिखा कि पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित बिटिया मधुलता पिता लालपती राम गढ़वाल का यह वीडियो यदि सच है, जिसमें वह अपने चयन में 15 लाख रुपए दिए जाने की बात कह रही है, तो यह एक गंभीर मामला है, इसकी उच्च स्तरीय जांच हो और इस बच्ची को सुरक्षा प्रदान की जाए.
पटवारी के लिए बने दिव्यांग: इसके पहले पटवारी के लिए दिव्यांग बने अभ्यर्थियों को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाया. कांग्रेस ने ऐसे अभ्यर्थियों के डिटेल पोस्ट कर आरोप लगाया कि जो अभ्यर्थी पटवारी परीक्षा में दिव्यांग बनकर मिल हुए वे वन रक्षक परीक्षा में भी शामिल हो गए. जबकि वन रक्षक परीक्षा में दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए कोटा ही निर्धारित नहीं होता.