भोपाल। जिले के ग्रामीण क्षेत्र के नजीराबाद थाने की उपनिरीक्षक स्वाति दुबे के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धूतखेड़ी में रहने वाले हेमराज अहिरवार का शादी के बाद ही पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था. उन दोनों के बीच हमेशा अनबन बनी रहती थी. जिसके चलते पति ने 7 दिसम्बर को अपनी पत्नी से कहा कि उसने राजगढ़ में एक खेत बंटाई पर ले लिया है और अब हम दोनों को वहीं रहकर खेत का काम सम्हालना है. इसके बाद उसकी पत्नी उसके साथ राजगढ़ जाने को तैयार हो गई.
झांसा देकर पत्नी को छोड़कर गायब : हेमराज अपनी पत्नी को लेकर राजगढ़ पहुंच गया. राजगढ़ पहुंचने के बाद हेमराज अपनी पत्नी को अपने दोस्त रमेश अहिरवार के यहां ले गया. उसके बाद उससे कहा कि उसे कुछ काम है. थोड़ी देर में ही वह लौट आएगा लेकिन उसके बाद हेमराज रमेश के घर वापस नहीं लौटा बल्कि वह वापस अपने गांव लौट आया. गांव आने के बाद जब पत्नी के परिजनों ने उससे पूछा तो उसने कहा कि वह बिना कुछ बताए कहीं चली गई है. जिसके बाद ससुराल पक्ष के दबाव में आकर 11 दिसंबर को उसने नजीराबाद थाने में पहुंचकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई.
ALSO READ: |
पत्नी ने बताई आपबीती : गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद नजीराबाद थाने की पुलिस सक्रिय हुई और 23 दिसंबर को पुलिस ने महिला को राजगढ़ से तलाश लिया. उसके बाद जब महिला को थाने लेकर आया गया, तब उसने अपने बयानों में बताया कि उसका पति ही उसको उसके दोस्त के यहां छोड़कर भाग गया था. उसके दोस्त रमेश अहिरवार ने उसे बंधक बनाकर रखा और लगातार उसके साथ दुष्कर्म भी किया. पुलिस ने इस मामले में महिला के पति के खिलाफ सबूत छुपाने व झूठी शिकायत दर्ज करने का मामला दर्ज किया है, जबकि उसके दोस्त के खिलाफ बंधक बनाने व दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस दोनों आरोपियों को तलश रही है.