भोपाल। गणेश उत्सव के साथ ही कड़े दिनों की शुरुआत हो जाएगी. ये समय पितृपक्ष का रहता है. यहां सनातन धर्म की मान्यता से जुड़े लोग अपने पुरखों का तर्पण कर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि देते हैं. इस दौरान पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान किया जाता है. पितृ पक्ष को श्राद्ध पक्ष भी कहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपक्ष के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से पितृ पक्ष प्रारंभ होते हैं. आश्विन मास के कृषण पक्ष की अमावस्या तिथि को समापन होता है. पितृ पक्ष में काफी संख्या में लोग गया जाते है. वहां लोग तर्पण और पितृ के लिए पूजन आदि करवाते है. इसको लेकर भोपाल से गया के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल रेल मंडल हर साल की तरह इस साल भी रानी कमलापति से गया के लिए विशेष व्यवस्था की है.
भोपाल मंडल स्थित पश्चिम मध्य रेलवे पिंड दान और तर्पण करने के लिए रानी कमलापति से गया के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगा. रेल प्रशासन अपने यात्रियों को बेहतर रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर रहता है. इस बार भी रेलवे ने गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया के मध्य चार ट्रिप और गाड़ी संख्या 01662 गया-रानी कमलापति के मध्य तीन ट्रिप स्पेशल रेल चलाने का फैसला किया है.
ये रही स्पेशल ट्रेन से जुड़ी जानकारी
- गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति- गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 28.09.2023 (गुरुवार), 03.10.2023 (मंगलवार), 08.10.2023 (रविवार) और 13.10.2023 (शुक्रवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 13.20 बजे प्रस्थान कर, 14.15 बजे विदिशा पहुंचकर, 14.17 बजे विदिशा से प्रस्थान कर. 14.40 बजे गंजबासौदा पहुंचकर, 14.42 बजे गंजबासौदा से प्रस्थान करेगी. 15.50 बजे बीना पहुंचकर, 15.55 बजे बीना से प्रस्थान करेगी. अगले दिन 08.20 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 01662 गया - रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 01.10.2023 (रविवार), 06.10.2023 (शुक्रवार) और 11.10.2023 (बुधवार) को गया स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.05 बजे बीना पहुंचकर, 07.10 बजे बीना से प्रस्थान कर, 07.38 बजे गंजबासौदा पहुंचेगी. 07.40 बजे गंजबासौदा से प्रस्थान कर, 08.10 बजे विदिशा पहुंचकर, 08.12 बजे विदिशा से प्रस्थान करेगी. 10.55 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें... |
गाड़ी के हाल्ट और रुट इस प्रकार रहेगा: रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी.
यह रहेगी इन गाड़ियों में कोच कंपोजीशन: इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 10 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 20 (एलएचबी) कोच रहेंगे.